Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur रेड क्रॉस भवन में 5 से 10 जुलाई तक सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट प्रशिक्षण का 208वां सत्र होगा शुरू , The 208th session of Safety First Aid Disaster Management Training will start from 5th to 10th July at Red Cross Bhawan

 


Jamshedpur (Nagendra) । भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रत्येक माह की भांति सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट प्रशिक्षण का 208वां सत्र 5 जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित होगा। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा पिछले 18 वर्षों से प्रत्येक माह संचालित होने वाले इस बहुपयोगी प्रशिक्षण से युवावर्ग, कम्पनियों के कामगार से लेकर कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी भी इस प्रशिक्षण से लाभान्वित हो रहे हैं । इस प्रशिक्षण के दौरान सेफ्टी के तरह साधारण जीवन के साथ, कम्पनियों में उपयोग की जाने वाली सुरक्षात्मक प्रणाली, फर्स्ट एड के तहत शरीर संरचना के साथ घाव, हड्डी टूट, जलने, कटने पर की जाने वाली फर्स्ट एड के साथ ही रेस्कयू के तहत स्ट्रेचर ड्रील, एम्बुलेंस लोडिंग की जानकारी विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा दी जाती है। इस ट्रेनिंग के लिए कोई भी व्यक्ति 30 जून तक बिष्टुपुर स्थित रेड क्रॉस कार्यालय में अपना नामांकन करवा सकते हैं।


एसडीएसएम सिदगोड़ा में रक्तदान शिविर 25 जून को आयोजित 

शहर के जाने माने समाजसेवी व रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के संस्थापक पेट्रन सदस्य रहे स्व. एस.डी. सिंह के 27वीं पुण्यतिथि पर एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस सिदगोड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन बुधवार 25 जून को प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के सहयोग से आयोजित है। एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस के चेयरमैन दिवाकर सिंह ने इस अवसर पर रक्तदाताओं से आगे बढ़कर रक्तदान करने का आग्रह किया। वहीं रक्तदान जागरुकता अभियान के तहत रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम से जुड़े कार्यकर्ता लगातार रक्त के जरुरतमंद लोगों के लिए जीवनदाता का कार्य कर रहे हैं। सोमवार रक्त के कम्पोनेन्ट सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की आवश्यकता होने पर टाटा स्टील सुरक्षा विभाग में कार्यरत सौमेन्द्र बस्तिया ने अपना 17वां एसडीपी डोनेशन किया, इससे पूर्व उन्होने 32 नियमित रक्तदान के साथ 49वां रक्तदान पूरा किया। 



इसी कड़ी में टाटा स्टील कर्मी अरुण कुमार सिंह ने सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की आवश्यकता पर अपना 30वां एसडीपी डोनेशन किया, श्री सिंह कोविड से उभरने के पश्चात बिना किसी भय का साहस का परिचय देते हुए कॉन्वाल्सेन्ट प्लाज्मा का 7 बार दान किया था, और अनेकों कोविड प्रभावित लोगों के जीवनदाता बने थे। श्री सिंह ने 19 नियमित रक्तदान भी किया है, जिससे उनका कुल 56बार रक्तदान हुआ है। रेड क्रॉस के एसडीपी व कम्पोनेन्ट डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह के सक्रियता के कारण अनेकों जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त व रक्त के अवयव की पूर्ति सम्भव हो पा रही है। रक्तदाताओं को सम्मान देने के उद्देश्य से जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के प्रभारी व महाप्रबंधक संजय चौधरी व रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह रक्तदान के समय रक्तदाताओं के साथ जमशेदपुर ब्लड सेन्टपर में उपस्थित थें।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template