Jamshedpur (Nagendra) । भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश द्वारा आहुत पूरे राज्यव्यापी आंदोलन के तहत पटमदा प्रखंड कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। आज के दिन यह आंदोलन पूरे राज्य के 264 प्रखंड में हो रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं गांव की महिलाओं एवं नौजवानों को लेकर जुलूस की शक्ल में प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचे और हेमंत सरकार मुर्दाबाद, व्याप्त भ्रष्टाचार मुर्दाबाद, पेंशन देना होगा। विधवा पेंशन देना होगा। मैया सम्मान योजना में धांधली करना बंद करो , जमीन के म्यूटेशन के नाम पर लुट खसोट हो रहा है उसे बंद करो आदि नारे लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार रूप से प्रदर्शन किया। वहीं भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा कि प्रदर्शन का मुख्य विषय आज जिस प्रकार हेमंत सोरेन की सरकार ने सत्ता में आने के बाद जिस तरह अपने वादा खिलाफी किए हैं। उसके विरोध में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड व अंचल के कार्यालय को घेरा है। उन्होंने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पटमदा प्रखंड के गांव-गांव में रोजगार का अभाव है , वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा, विधवा पेंशन नहीं मिल रहा, विकलांग पेंशन नहीं मिल रहा है ,
मैया सम्मान योजना के नाम पर यह सरकार आई। सरकार आने के बाद हजारों लोगों को आज भी मैया सम्मान योजना से वंचित होना पड़ा । प्रखंड कार्यालय विकास की गंगा की जगह भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हो या मुख्यमंत्री योजना हो बिना पैसे लिए कोई भी काम नहीं होता है । आज गांव में त्राहिमाम से लोग डरे हुए हैं। शहर के लोग भी डरे और सहमे हुए हैं कि कब बच्चों के साथ बलात्कार हो जाए , कब किसी का प्राण पखेरू हो जाए , किसी की हत्या हो जाए, किसी को पता नहीं है। यह सरकार जब से बनी है माफिया तत्व हावी हो गए हैं। बालू ढोने वाले , बालू चोरी करने वाले लोग सक्रिय हो चुके हैं। आम लोगों को बालू नहीं मिल रहा है। घर बनाने के लिए सरकार एक तरफ सुशासन की बात करती है , लेकिन दूसरे तरफ कुशासन राज्य में चल रहा है।
भाजपा प्रदेश की एक मांग पत्र अंचल अधिकारी को दिया गया और कहा गया म्यूटेशन के नाम पर जमीन की धांधली करना बंद करो, ग्रामीणों के साथ अत्याचार बंद करो, बिना पैसे लिए कोई काम नहीं होता है। उसे बंद करो अन्यथा पार्टी के कार्यकर्ता हुड़का जाम कर देंगे। अंचल अधिकारी ने ज्ञापन लिया। उन्होंने आश्वस्त किया की बहुत जल्दी इस पर हम कार्रवाई करेंगे , क्योंकि प्रखंड विकास पदाधिकारी नहीं थे। उनके अनुपस्थिति में अंचल अधिकारी ने युक्त ज्ञापन को लिया। प्रदर्शन करने वालों में जिला मंत्री पप्पू सिंह , कमलपुर मंडल के अध्यक्ष प्रधान महतो , पटमदा मंडल के अध्यक्ष मंटू चरण दत्ता, वरिष्ठ नेता प्रदीप महतो, कृपा सिंधु महतो, जिला पार्षद प्रदीप बेसरा , संदीप मिश्रा, दिलीप महतो सहित उलीडीह मंडल के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, नरेश अग्रवाल, कन्हैया पुष्टि, विजय गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment