Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur तुलसी भवन में अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह सम्पन्न, The closing ceremony of the acting training workshop was held at Tulsi Bhavan

 


Jamshedpur (Nagendra) । स्थानीय तुलसी भवन में “सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मलेन” और “मीडिया मंत्रा एक्टिंग अकादेमी” के संयुक्त तत्वावधान में एक  “अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला” का आयोजन किया गया। 3 जून से आरम्भ हुई इस कार्यशाला का आज 12 जून, 2025 को औपचारिक समापन समारोह संपन्न हुआ। वरिष्ठ रंगकर्मी हरि मित्तल ने इस कार्यशाला का संचालन किया। लगातार दस दिनों तक संध्या समय लगभग बीस युवा प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए हरि मित्तल ने उन्हें मंच और फिल्म अभिनय की बारीकियों से अवगत कराया। विभिन्न खेल और तत्काल-रचना (इम्प्रोवाईजेशन) के माध्यम से अभिनय कला के विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण दिया गया। सिद्धांत और प्रयोग के स्तर पर यह बताया गया कि अभिनेता द्वारा पात्र के मनोभाव का निर्माण कैसे किया जाता है तथा उसे व्यक्त करने के लिए अपने शरीर, आँखें, चेहरे और स्वर का प्रभावशाली उपयोग कैसे किया जा  सकता है।



इसके लिए योग और प्राणायाम के महत्त्व को रेखांकित किया गया। अधिकतर प्रतिभागी हाई स्कूल या कॉलेज के विद्यार्थी थे तो कुछ थोड़े उम्रदराज़ भी थे, लेकिन सभी ने पूरे समर्पण और उर्जा के साथ कार्यशाला की गतिविधियों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किये। कुछ लोग पहली बार अभिनय की दुनिया से रु-ब-रु  हुए थे और इस कला के चमत्कारिक प्रभाव का स्वाद चखा था. उन्होंने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिदिन प्रशिक्षण के चंद घंटों में कई-कई बार स्वयं के चोले से निकल कर किरदार के वजूद में प्रवेश करने का रोमांच सिर्फ अभिनय कला ही दे सकती है।



समापन संध्या में एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे  सभी प्रतिभागियों ने मंच पर एकल संवाद पर अभिनय प्रस्तुत कर अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया। निर्णायक की भूमिका में वरिष्ठ रंगकर्मी श्रीमती अनीता सिंह ने अपना निर्णय देते हुए विजेताओं की घोषणा की. प्रथम पुरस्कार  विकास कुमार को, द्वितीय पुरस्कार श्लोक कुमार सिंह को और तृतीय पुरस्कार  सौरभ सुमन को प्राप्त हुआ।आयोजक संस्था सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रसेनजित तिवारी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए आश्वासन दिया कि शहर में रंगकर्म के उत्थान के लिए तुलसी भवन सदैव तत्पर है। शहर में रंगमंच की दयनीय स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि गंभीरतापूर्व रंगकर्म के लिए तुलसी भवन के संसाधन हमेशा उपलब्ध हैं।



 कार्यशाला के संयोजक विजय भूषण के समर्पण और परिश्रम के कारण ही पूरे दस दिनों तक कार्यशाला की गतिविधियाँ सफलतापूर्वक संपन्न हुईं। उन्होंने समापन समारोह का सञ्चालन भी किया। अंत में कार्यशाला के संयोजक विजय भूषण ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यशाला समापन की घोषणा हुई।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template