Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur यातायात पुलिस की कार्यशैली मे सुधार और वाहन जाँच के दौरान आम जनमानस के साथ दुर्व्यहार बंद हो - पूर्व मंत्री, रामचन्द्र सहिस, Improvement in the working style of traffic police and stop misbehavior with common people during vehicle checking - Former Minister, Ramchandra Sahis

 


Jamshedpur (Nagendra) ।  आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति द्वारा उपायुक्त महोदय के माध्यम से झारखण्ड प्रदेश के मुख्यमंत्री क़ो जमशेदपुर के सभी चौक चौराहे पर  लगभग दो माह से अधिक समय से जमशेदपुर पुलिस खासकर यातायात पुलिस के कार्यशैली और वाहन जांच के खिलाफ हस्ताक्षर युक्त अभियान चला कर आम लोगो से जनमत प्राप्त कर भेजनें का कार्य किया गया नेतृत्व कर रहे आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार बेलगाम हो चुकी है और यातायात पुलिस क़ो खुली छुट दे रखी हैं की आप जबरन उगाही करो आम जनता क़ो परेशान करो यातायात पुलिस की कैर्यशाली अपराधियों से भी बदतर होते जा रहा है। 


आजसू पार्टी आम नागरिको संग किये जा रहे दुर्व्यहार से क्षुब्ध हैं और इसके खिलाफ हर चौक चौराहे पर बतौर हस्ताक्षर युक्त अभियान चलाया और आम लोगो के भावनाओ से अवगत होने का अवसर मिला इस हस्ताक्षर युक्त पत्र  आपको सौप रहे हैं जिसमे सभी ने यातायात पुलिस की कार्यशैली सवालो के घेरे मे हैं हर दिन अख़बार मे खबर छपती हैं की इलाज क़ो जा रहे मोटरसाईकिल से दम्पति क़ो पुलिस ने जबरन रोका और उन्हें पैसा लेने के चक़्कर मे दम्पति सड़क पर बेहोश अस्पताल जाने के क्रम मे महिला का प्रसव पीड़ा शुरू, दूसरी घटना मे एक बच्ची परीक्षा से वँचित रह जाती हैं, तो तीसरी घटना मे महिला और बच्चे की दुर्घटना मे चोटिल हो जाती हैं कई लोगो के प्राण भी जा चुके हैं इस तरह के हर दिन अखबार मे खबर छपती हैं,  पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा की यातायात पुलिस के रवैये से आम जनता भी आक्रोषित हैं इन सारे विषयो क़ो गंभीरता से देखते हुए इसलिए आजसू पार्टी आप से विनम्र आग्रह करती हैं की इस जिले ही नहीं बल्कि पुरे राज्य मे यातायात पुलिस की कार्य शैली मे सुधार लाये सड़क दुर्घटनाओ पर रोक लगे इसका कोई समुचित उपाय करें और राज्य के युवाओ का भविष्य उज्ज्वल हो इसलिए आजसू पार्टी निम्न बिन्दुओ पर सुधार हेतु आपको प्रेषित करती हैं : ----

1) यातायात पुलिस वाहन जांच के नाम पर लोगो का भयादोहन बंद करें 

2)अन्य राज्यों की तरह कैमरे की निगरानी मे जांच हो और ऑनलाइन चालान घर भेजनें की सुविधा बहाल हो 

3) शहर मे नो इंट्री के समय बड़े वाहनो का आवागमन पूर्णतः बंद हो 

4) जांच के दौरान महिलाये,बच्चे, या वृद्ध बुजुर्गो के साथ रियायत दिया जाए 

5) वाहन जांच के आलावे अन्य अपराध पर भी अंकुश लगाया जाए 

6)शहर मे बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार (जुआ, मटका, ब्राउन शुगर, लॉटरी,  के साथ साथ अन्य नशा पर भी रोक लगे ) बढ़ रहे हैं इसे भी रोकने का प्रयास हो।



 अगर इसके बावजूद भी यातायात पुलिस की कार्यशैली मे सुधार नहीं होता हैं तो आजसू और कड़े आंदोलन करने क़ो बाध्य होंगी,  चुकी अब यह राज्य का जवळन्त मुद्दा बन गया हैं और इस मुद्दे पर सभी पार्टियों ने भी आंदोलन करना शुरू कर दिया हैं लेकिन आजसू का आंदोलन जनहित के मुद्दों के साथ जारी रहेगा। ज्ञापन मे मुख्य रूप से कन्हैया सिंह, संजय मलाकार, संजय सिंह, ललन झा, अप्पू तिवारी, चन्द्रश्वर पांडेय, प्रकाश विश्वकर्मा, अजय सिंह बब्बू, शैलेन्द्र सिन्हा, धर्मबीर सिंह, मंगल टुडू, अरुप मल्लिक, धनेश कर्मकर, राजेश चौधरी, निरंजन महतो, चंदन सिंह, प्रवीण प्रसाद,संतोष सिंह, सुधीर सिह, संजय करुआ, विमल मौर्या, ललित सिंह, मुना भाई, सुनीता अग्रवाल, लखिकांत महतो, समेत सैकड़ो मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template