Jamshedpur (Nagendra) । मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार द्धारा मुखी समाज की एक जरूरतमंद बेटी की शादी में सहयोग किया गया। 12 जून गुरूवार की रात में शादी में शामिल होकर पप्पू ने नगद सहित घर गृहस्थी में रोजाना प्रयोग में आने वाले कई सामग्री भी उपहार स्वरूप दिये। गुरूवार की रात में सारजमदा बांस टोला में चित्रो मुखी की बेटी अंजली मुखी की शादी ज्योति क्लेत के सुपु़त्र विशाल क्लेत के साथ संपन्न हुई।
शादी में बस्ती के काफी लेाग मौजुद थे। पप्पू ने कहा कि माधुरी दीक्षित के नाम पर जरूरतमंद बेटी की शादी में सहयोग करने का कार्य मां दुर्गा के आशिर्वाद से आगे भी जारी रहेगा। मालूम हो कि माधुरी दीक्षित के जन्म दिन पर भी विगत माह 14 मई की रात में पप्पू ने तीन जरूरतमंद जोड़ों की शादी करायी थी।
No comments:
Post a Comment