Jamshedpur (Nagendra) । गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पारडीह स्थित जूना अखाड़ा आश्रम, काली मंदिर पारडीह में भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती की शिष्यों इंद्रानंद सरस्वती, मेघानंद सरस्वती, द्वारा विधिवत पूजा की गई। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु शिष्यों ने उन्हें माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में शिष्यों द्वारा गुरु को उपहार अर्पित किए गए और भक्ति भाव से उनका वंदन किया। इधर, जमशेदपुर व चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर अपने-अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
गुरुपूर्णिमा पर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा। इस अवसर पर आयोजित भंडारा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर महंत इंद्रानंद सरस्वती,मेघानंद सरस्वती, समाजसेवी कार्तिक महतो, भवानी सिंह ,पिंटू , मयंक रूंगटा,बुद्धेश्वर गोराई,कृष्ण महतो,मधु गोराई,भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव, शंकर मंडल,हरीश सिंह, हीकिम चंद्र महतो, मस्तान सिंह,प्रिंस सिंह, पीयूष दत्त आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment