Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur सिंहभूम चैम्बर का प्लेटिनम जुबिली - कार पार्किंग स्थल का टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (काॅर्पोरेट सर्विसेज) सुंदरा रामम ने किया उद्घाटन Singhbhum Chamber's Platinum Jubilee - Car parking space was inaugurated by Tata Steel Vice President (Corporate Services) Sundara Ramam

 


Jamshedpur (Nagendra) । सिंहभूम चैम्बर ऑफ काॅमर्स ऑफ इंडस्ट्री के चैम्बर भवन के बगल में स्थित कार पार्किंग स्थल का टाटा स्टील के उपाध्यक्ष, (कार्पोरेट सर्विजस) सुंदरा रामम, चीफ काॅर्पोरेट सर्विसेज प्रणय सिन्हा, चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, लैण्ड विभाग के हेड अमित सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल तोड़कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन एवं विषय प्रवेश उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया ने किया तथा कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है और आने वाले दशकों तक इस दिन को चैम्बर सदस्य याद रखेंगे। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि सिंहभूम चैम्बर की पार्किंग की परेशानियों को देखते हुये टाटा स्टील ने पार्किंग स्थल उपलब्ध कराया इसके लिये हम उनका आभार प्रकट करते हैं। हम टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक सह ग्लोबल सीईओ टी.वी. नरेन्द्रन तथा इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि टाटा स्टील के उपाध्यक्ष काॅर्पोरेट सर्विसेज डी.बी. सुंदरा रामम, चीफ काॅर्पोरेट सर्विसेज प्रणय सिन्हा एवं लैण्ड विभाग के हेड अमित सिंह को धन्यवाद देते हैं कि इनके सहयोग से चैम्बर को यह पार्किंग स्थल उपलब्ध हो सका। 


इसके लिये हमने अथक प्रयास किया और अपनी पार्किंग की परेशानियां इनके समक्ष रखी इसके पश्चात पूरे बिष्टुपुर एरिया का सर्वें कर के  इस क्षेत्र को हमें पार्किंग के लिये सौंपा गया।  इसके लिये हम विशेषकर पूर्व उपाध्यक्ष काॅर्पोरेट सर्विसेज चाणक्य चैधरी का भी शुक्रगुजार हैं जिन्होंने इस कार्य को आगे बढ़ाया था।  आज चैम्बर का पार्किंग स्थल का उद्घाटन हो रहा है और यह समय इसलिये भी खास हो जाता है कि हम चैम्बर का प्लेटिनम जुबिली मना रहे हैं जिसका उद्घाटन 25 मई को लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिरला जी के द्वारा किया गया थात तत्पश्चात टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेन्द्रन ने चैम्बर पहुंचकर व्यवसाय हित और विकास में जमशेदपुर की महत्ता पर प्रकाश डाला।  अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि चैम्बर ने हमेशा व्ययवसाय और व्यवसायिक हित एवं विकास को आगे रखकर कार्य किया है और आगे भी इसपर कार्य करेंगे।  इसमें टाटा स्टील का सहयोग हमें प्राप्त हुआ है। 


चैम्बर के प्लेटिनम जुबिली के अवसर पर आने वाले दिनों में कोल्हान एवं राज्य को टूरिज्म हब बनाने की दिशा मे हम आगे बढ़ रहे है।  आगामी महीने में टूरिज्म काॅन्क्लेव का आयोजन जमशेदपुर मे होगा जिसमें चैम्बर महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। इस अवसर पर टाटा स्टील के उपाध्यक्ष डी.बी. सुंदरा रामम ने कहा कि किसी भी संस्था के लिये अपना प्लेटिनम जुबिली मनाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। चैम्बर की बुनियाद बहुत मजबूत रही है । इसमें चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्यों का योगदान उनकी मेहनत और सोच छिपी है, तभी आज यह यहां तक पहुंचा है। सभी को साथ लेकर चलने की संस्कृति एवं प्रवृति इसे और भी मजबूती प्रदान करता है। जब हम टाटा स्टील की बात करते हुये हैं तो 118 वर्षों की बात करते हैं और जब हम चैम्बर की बात करते हैं तो 75 वर्षों की बातें उभर कर आती है। चैम्बर व्यवसायी एवं उद्यमी हित और उनके विकास के लिये लगातार कार्य कर रही है और टाटा स्टील का भी यही उद्देश्य रहा है।  चूंकि दोनों का उद्देश्य और दृष्टिकोण एक है इसलिये चैम्बर और टाटा स्टील साथ मिलकर इस क्षेत्र में कार्य करते हुये आगे बढ़ेंगे।   


साथ जमशेदपुर के विकास में भी दोनों इसी दृष्टिकोण को लेकर कार्य करेंगे। उन्होंने इस अवसर पर कहा  कि वाहनों के लिये पार्किंग स्थल का न होना किसी के लिये भी परेशानी का कारण होता है।  हमने चैम्बर की इस समस्या को देखते हुये पार्किंग स्थल का चयन कर पार्किंग स्थल चैम्बर को उपलब्ध कराया है। अब चैम्बर के कार्यक्रमों में आने वाले सदस्यों को पार्किंग के लिये समस्या उत्पन्न नहीं होगा। इस अवसर पर चैम्बर उपाध्यक्ष अनिल मोदी, नेे कहा कि प्लेटिनम जुबिली के अवसर पर चैम्बर को अपना पार्किंग स्थल का उपलब्ध होना एक बड़ी उपलब्धि है। जो टाटा स्टील के द्वारा बिष्टुुपुर जैसे पाॅश ईलाके में उपलब्ध कराया गया है। हम टाटा स्टील के ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी एवं एक्सीलेंट सिटी बनाने के लिये उद्देश्य में सहयोगी होकर कार्य करेंगे।  उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल एवं अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने भी सदस्यों को संबोधित करते हुये चैम्बर अध्यक्ष के नेतृत्व में लगातार उद्योग और व्यवसाय की समस्याओं के निराकरण के लिये कार्य कर रहे हैं साथ ही चैम्बर को भी नई उंचाईयों पर ले जाने के लिये तत्पर रहे हैं और इसमें टाटा स्टील और जुस्को का सहयोग हमें मिलता रहा है इसके लिये हम उनका धन्यवाद करते हैं। 



सचिव भरत मकानी, बिनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।  अंत में सचिव अंशुल रिंगसिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर संदीप मुरारका, मनोज गोयल, जगदीश खंडेलवाल, सतीश सिंह, सुमन नागेलिया, सांवरमल अग्रवाल साकची, नवलकिशोर वर्णवाल, बजरंगलाल अग्रवाल गोलमुरी, सौरव संघी सन्नी, दीपक चेतानी, कमल किशोर लड्ढा, सूरज भदानी, परांजल सरावगी, प्रकाश मोदी, राहुल चैधरी, रोहित गोयल, गोविन्द अग्रवाल, सुनील जवान पुरिया, दिलीप गोयल, विजय शर्मा, प्रतीक अग्रवाल आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template