Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa मोहित 11 टीम ने किया कप पर कब्जा, मुख्य अतिथि मधु कोड़ा ने विजेता टीम को किया सम्मानित Mohit 11 team captured the cup, chief guest Madhu Koda honored the winning team

 


Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा सेल फुटबॉल मैदान में चल रहे दो दिवसीय सारंडा नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट में आज रविवार को फाइनल मैच खेला गया। इस फुटबाल टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल में पहुंची मोहित 11 टीम बनाम अंडर 15 टीम के बीच खेला गया। खेल के मध्यांतर में दोनों टीमों ने किसी एक भी गोल नहीं कर पाए। मध्यांतर के बाद मोहित 11 टीम ने एक गोल दाग कर अपनी बढ़त बनाए रखी। खेल के अंत तक अंडर 15 टीम ने एक भी गोल नहीं कर पाई और यह मैच मोहित 11 टीम के खाते में चली गई और उन्होंने कप पर कब्जा जमा लिया। कार्यक्रम के अत में मुख्य अतिथि में आएं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने खिलाड़ियों को संबोधित कर कहा कि खेल से ही स्वस्थ शरीर का विकास होता है।

खेल को एक भाईचारे के साथ खेलना चाहिए। इसमें एक टीम जीती है तो एक टीम हरदी भी है दोनों टीमें निराश ना हो, अगली बार फिर से प्रयास करें ताकि वह भी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। खेल से पूर्व श्री कोड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उसके बाद कीक मारकर खेल का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि मधु कोड़ा ने विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को कप एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस पूरे खेल में इस टूर्नामेंट का बेहतरीन खिलाड़ी क्रेएटा एफसी के आकाश, बेस्ट गोल कीपर का खिताब शिव मुंडा, स्कोर में अंडर 15 टीम के अभी महाकुड़ साथ ही मैन ऑफ द मैच फाइनल में भीमा को दिया गया। इस पूरे खेल में रेफरी चुन्नू सिंह, हरीश पूर्ति, रोहित जेराई, सुप्रीत किसान, नितेश बरुवा काफी बड़ा योगदान रहा। इस टूर्नामेंट का रूपरेखा तैयार करने में एमडी अनीश, एचडी सलमान तथा जीवन भेंगरा का भी योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template