Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa गुवा पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर ने किया 2 करोड़ रुपए का गबन, फरार Postmaster of Guwa post office embezzled Rs 2 crore, absconding


Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा रेलवे मार्केट स्थित पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर के द्वारा 2 करोड रुपए गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। यह आरोप खाता धारकों ने लगाया है। इस संबंध में इसकी जानकारी लेने के लिए संवाददाता गुवा बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस पहुंचे मामले की छानबीन की तो वर्तमान पोस्ट मास्टर विवेक आनंद ने जानकारी देते हुए कहा कि गुवा पोस्ट ऑफिस में खाता धारकों का पैसे की गबन हुई है। इससे पूर्व पोस्ट मास्टर विकास चंद्र कुयला के द्वारा रूपों की गबन की गई है। घटना की जानकारी तब सामने आई जब 35 खाता धारकों ने अपने पैसे निकालने के लिए गुवा पोस्ट ऑफिस पहुंचे।


पिछले पोस्टमास्टर के द्वारा खाता धारकों के फिक्स्ड डिपॉजिट करने आए खाता धारकों को डुप्लीकेट पासबुक बनाकर दे दी गई है अभी जांच करने के बाद पता चला कि जितने भी खाता धारक आरोप लगाए हैं उन सब का पोस्ट ऑफिस के सिस्टम पर अंकित नहीं है। साथ ही खाता धारक पैसे की निकासी करने आने पर खाता धारकों से फार्म पर हस्ताक्षर कर ली जाती थी और उन्हें कहा जाता था कि शाम को आकर पैसे ले जाना जहां खाताधारक 10 हजार रुपए निकालने के लिए हस्ताक्षर करते थे वही पोस्ट मास्टर के द्वारा उसमें 1 लाख रुपए रकम भरकर निकासी कर ली जाती थी। 


फिलहाल अभी 35 खाता धारकों ने अपनी जांच कराई है जिसमें 35 खाता धारकों का लगभग 90 लख रुपए यह का गबन किया गया है ऐसे और भी खाता धारक है जिससे यह रकम लगभग दो करोड़ तक पहुंच जाएगी। फिलहाल अभी जांच की जा रही है। पूर्व पोस्टमास्टर विकास चंद्र कुचला का ट्रांसफर चिरिया पोस्ट ऑफिस में हुआ है। गुवा पोस्ट ऑफिस से तबादला होने के बाद अभी तक पोस्ट मास्टर चिरिया मैं जॉइनिंग नहीं किया है। इस घटना की लिखित शिकायत अभी तक गुवा थाने में नहीं दी गई है। 



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template