Guwa (Sandeep Gupta) । विवेक नगर स्थित मौसीबाड़ी में भगवान जगन्नाथ को आज शुक्रवार को कटहल का भोग लगाया गया। लोग अपने घरों में कटहल के पेड़ में लगने वाले पहला कटहल के फल को भगवान जगन्नाथ जी को अर्पण किये। धार्मिक मान्यता है की जगन्नाथ जी को कटहल का फल बहुत प्यारा है। उन्हे भोग में कटहल नहीं मिलने के कारण उन्होंने अपने परम भक्त रघु दास के साथ मिलकर कटहल फल की चोरी किया करते थे।
जिससे राजा इंद्रध्युम्न्न कटहल का उद्यान भगवान् को अर्पित कर दिया। भगवान जगन्नाथ रथ में सवार होने पर श्रद्धालू उनके साथ कटहल का फल रथ मे सवार भगवान को अर्पण करते है। इस अनोखी परंपरा से प्रेरित होकर बच्चे भी कटहल लेकर भोग चढ़ाने पहुंचे। ग्रामीणों ने सामूहिक पंक्तिबद्ध हो कर आनंद बाजार का लुप्त उठाया। इसमे खीर, खिचड़ी,दालमा आदि भोग का सेवन करते श्रद्धालू नजर आए।
No comments:
Post a Comment