Upgrade Jharkhand News. अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पूर्वी सिंहभूम जिला के अंतर्गत आगामी रविवार को जुगसलाई के मेरिडियन होटल में "वैचारिकी" पुस्तक का लोकार्पण समारोह होने जा रहा है। पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रभारी अध्यक्ष वसंत कुमार गोस्वामी जी की उपस्थिति रहेगी। इस पुस्तक में गद्य खंड में कुल 33 रचनाएं हैं ,जबकि पद्य खंड में कुल 17 कविताएं हैं। पुस्तक में सात्विक भोजन के गुण, दूध में मिलावट और इसका दुष्प्रभाव ,ग्राहक के अधिकार , देवी अहिल्याबाई होलकर ,स्कूल की किताबों का मूल्य निर्धारण ,पर्यावरण संरक्षण, योग और साधना के लाभ, विज्ञापन का भ्रमजाल और दिग्भ्रमित होते हम, अयोध्या का राम मंदिर, कूड़े का सही निष्पादन ,हरित घर से जीवन सजायें ,पेसा अधिनियम 1996, ओ टी टी के दुष्परिणाम इत्यादि विचारशील विषयों पर आलेख लिखे गए हैं। इस पुस्तक का संपादन किया है श्रीमती एंजेल उपाध्याय, डॉ अनीता शर्मा और कुमार अमलेंदु ने।
समारोह के दौरान पुस्तक में जिन रचनाकारों की रचनाएं हैं उन्हें पुस्तक और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया जाएगा। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री शिवाजी क्रांति ने कहा कि संगठन के विचारों के प्रचार - प्रसार के लिए साहित्य लेखन की गतिविधियों पर भी वर्ष भर सक्रिय रूप से कार्य चलता रहता है ताकि हम जन समुदाय को लेखन के माध्यम से भी ग्राहकीय हित और अधिकारों से अवगत करा सकें। यह जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह जी के द्वारा दी गई।
No comments:
Post a Comment