Guwa (Sandeep Gupta) । शनिवार को गुवा और बड़ाजामदा में परंपरागत बाहुडा रथयात्रा श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न कराया गया। प्रातःकाल से ही गुवा के विवेकनगर स्थित मौसीबाड़ी में चतुर्द्धा मूरत की विधिवत पूजा अर्चना का कार्य जारी रहा। गुवा सेल के सीजीएम कमल भास्कर एवं महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर ने क्षेत्र में शान्ति और सौहार्द्र के लिए होम यज्ञ कर पूर्णाहुति दी। पुजारी शुभरजीत पंडा एव जितेंद्र पंडा ने भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा को रथयात्रा के लिए सुंदर ढंग से सुसज्जित कराया। जिसके बाद रथ प्रतिष्ठा और छेरा पहंरा का रश्म संपन्न कराया गया।
सीजीएम कमल भास्कर ने प्रधान सेवक के रूप में रथ के चारो ओर झाड़ू लगाकर छेरा पंहरा का कार्य को संपादन कराया। भजन कीर्तन और भगवान जगन्नाथ के जयघोष से लौहनगरी गुंजायमान रहा। परिवार में सामंजस्य बनाए रखने और जन्म माटी से असीम प्रेम का संकेत के स्वरूप भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा से संदेश मिलता है। वहीं बड़ाजामदा में राम मंदिर स्थित मौसी बाड़ी से उड़ीसा बॉर्डर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचे। जहां श्रद्धालुओं ने रात को खींचकर श्री मंदिर पहुंचा। इस दौरान गुवा और बड़ाजामदा में रथ यात्रा को संपन्न कराने में पुलिस की पूरी तरह चाक चौबंद रही। पूरा बड़ाजामदा जय जगन्नाथ के जयकारे से गूंज उठा।
No comments:
Post a Comment