Upgrade Jharkhand News. । सीआईएससीई जोनल लॉन टेनिस टूर्नामेंट 2025 शनिवार को एक्सएलआरआई, जमशेदपुर में संपन्न हुआ। दो दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में क्षेत्र भर के स्कूलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । जिसमें लोयोला के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। उद्घाटन समारोह में लोयोला स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल एवम एक्सएलआरआई के रेक्टर रेव. फादर ऑगस्टीन वट्टामट्टम मौजूद थे। लोयोला स्कूल के प्रिंसिपल फादर विनोद फर्नांडीज ने उन्हें एक पौधा भेंट किया। इस अवसर पर रेक्टर फादर केएम जोसेफ के साथ-साथ अधिकारी, रेफरी, प्रेस सदस्य और खेल शिक्षक भी मौजूद थे।
फादर विनोद फर्नांडीज ने अपने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए टूर्नामेंट को यादगार और अच्छी तरह से आयोजित करने के लिए सभी प्रतिभागियों, कोचों और आयोजकों की सराहना की।लोयोला के अंडर 19 श्रेणी बालिका वर्ग के सिंगल में नाम्या उप्पल पहले और यशिता तीसरे, डबल में समायरा ए दोसी और नाम्या उप्पल पहले, बालक वर्ग में डबल में यशराज एवम विनायक पहले, विनायक दूसरे अंडर 17 श्रेणी के सिंगल बालिका वर्ग में कृपा भाटिया पहले, बालक वर्ग डबल में अभियान एवम श्रेयस दूसरे तथा अंडर 14 बालक वर्ग सिंगल में स्वर सिन्हा दूसरे स्थान पर रहे।
No comments:
Post a Comment