Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai आमी डाकिनी: मोहब्बत, मौत और रहस्य से भरी नई पेशकश Aami Dakini: A new offering full of love, death and mystery

 


  • आमी डाकिनी: हुस्न भी, मौत भी – एक नई जबरदस्त कहानी
  • रोमांच से भरपूर नई कहानी के लिए हो जाइए तैयार, सोनी एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है आमी डाकिनी!
  • जब हुस्न, रहस्य और रोमांच टकराएंगे – तब शुरू होगी सोनी एंटरटेनमेंट पर आमी डाकिनी की कहानी!
  • आहट के साथ दर्शकों को डराने के बाद, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन लेकर आ रहा है आमी डाकिनी।

Mumbai (Chirag) आमी डाकिनी एक ऐसी कहानी है जो कई जनमों से चला आ रहा प्यार दिखाती है। डाकिनी उस मोहब्बत को फिर से पाने लौटती है जो कभी उसका था। लोगों को वो बीते वक्त की परछाईं लगे, लेकिन उसका लौटना सिर्फ़ अपनी अधूरी मोहब्बत को पूरा करने के लिए है। इस नई कहानी की जान है डाकिनी, जो दिखने में तो बेहद खूबसूरत है, लेकिन उतनी ही ज़िद्दी भी। उसे सिर्फ़ एक ही चीज़ चाहिए और वो है अपना खोया हुआ प्यार उसका पति। उसके इस सफर में प्यार और जुनून, सुंदरता और विनाश के बीच की रेखाएं मिट जाती हैं। राज़ों और सायों से भरी इस दुनिया में अगर कोई उसके रास्ते में आता है, तो वो ज़िंदा नहीं बचता। "आमी डाकिनी" को खास बनाती है न सिर्फ़ इसकी थ्रिल से भरपूर कहानी, बल्कि उसमें रची-बसी गहराई और इमोशन्स का वो ताना-बाना, जो दिल को छू जाता है।



डाकिनी के किरदार को पर्दे पर ज़िंदा कर रही हैं टैलेंटेड एक्ट्रेस शीन दास, जो अब तक का अपना सबसे पेचीदा रोल निभा रही हैं। अपने अनुभव को शेयर करते हुए शीन कहती हैं, “ये रोल अब तक की मेरी हर परफॉर्मेंस से अलग है। डाकिनी एक बेहद इंटेंस कैरेक्टर है, जिसमें इतनी परतें हैं कि हर लेवल पर चैलेंज मिलता है। वो ताकतवर है, तेज़ है और अपनी बातों के लिए कभी माफ़ी नहीं मांगती। इस किरदार को निभाना मेरे लिए एक जबरदस्त जर्नी रहा, जिसने मुझे इमोशनली और मेंटली उन हिस्सों में पहुंचाया जहाँ मैं पहले कभी नहीं गई थी। कई बार तेज़ रफ्तार वाला थ्रिल था, कई बार गहरे सोचने का मौका मिला और कई बार ऐसे इमोशन्स से भिड़ना पड़ा जो बहुत रॉ और अनकंफ़र्टेबल थे। मुझे पूरा यक़ीन है कि ऑडियंस उसकी अनप्रिडिक्टेबल नेचर और उस डार्क, थ्रिलिंग वर्ल्ड से जुड़ जाएगी। ये सिर्फ एक शो नहीं है, ये एक इमोशनल रोलरकोस्टर है जो शुरू से लेकर अंत तक दर्शकों को बांधे रखेगा।”



रहस्य, इमोशन और थोड़ा सा हॉरर का जबरदस्त मेल लेकर ‘आमी डाकिनी’ दर्शकों के लिए एक शानदार विज़ुअल और इमोशनल जर्नी बनने जा रहा है। देखिए ‘आमी डाकिनी’ 23 जून से, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे सिर्फ़ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी LIV पर।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template