Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा क्षेत्र के वन देवी मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा खंडित करने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में मनोहरपुर निवासी आरोपी युवक मदन लोहार को गिरफ्तार किया है। डीएसपी अजय केरकेट्टा के मुताबिक यह युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसने पुलिस के पूछताछ में प्रतिमा खंडित करने की बात स्वीकार किया है। फिलहाल उसे पुलिस हिरासत में रखा गया है और उसे रिनपास रांची भेजा जाएगा।
घटना के बारे में पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी युवक मदन लोहार को वनदेवी मंदिर के आसपास ग्रामीणों ने देखा था। ग्रामीणों के द्वारा हल्ला करने पर ये युवक मंदिर के प्रतिमा को क्षति कर भाग गया था। ग्रामीणों के निशानदेही पर पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी युवक मनोहरपुर के मनीपुर का निवासी है। जिसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने मनीपुर गांव पहुंचकर युवक के घरवालों को मामले की जानकारी देते हुए युवक को हिरासत में ले लिया.
No comments:
Post a Comment