Jamshedpur (Nagendra) । जादूगोड़ा स्थित सीआरपीएफ की ओर से रविवार को स्थापना दिवस पर जादूगोड़ा स्थित राखा कॉपर में फिट इंडिया खेलो इंडिया की ओर से गांव गांव में साइकिल रैली निकाली गई व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। 87वीं स्थापना दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम की अगुवाई पुलिस उपमहानिरीक्षक रमेश कुमार ने की। इसके बाद रमेश कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा शहीद स्थल पर शहीदों को पुष्प समर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा सशस्त्र गार्ड द्वारा शहीद को सलामी दी गई। सैनिक दरबार का आयोजन हुआ जिसमें आज के दिन के महत्व के विषय में उपस्थित सभी जवानो को अवगत करवाया गया। इस ग्रुप केन्द्र में नवनिर्मित भवनों के उद्घाटन हेतु एम.ओ.एस, गृह मंत्रालय के आगमन पर संबंधित कार्मिक तथा अधिकारियों के सराहनीय कार्य के लिए पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड सेक्टर द्वारा जारी किये गये हृप्रशस्ति पत्रद्ध को पुलिस महानिरीक्षक द्वारा वितरण किया एवं दिनांक 31-07-2025 से सेवानिवृत्ति पर जा रहे अधिकारी व कार्मिकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम में रह रहे शहीदों के परिवार तथा सेवा निवृत्ति हो चुके कार्मिकों को भी आमंत्रित कर उन्हे अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। संध्या समय बच्चों व जवानों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन द्वितीय कमान अधिकारी नीरज कुमार ने की । उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ० उर्मिला गारी, पुलिस उप महानिरीक्षक (चिकित्सा) पंकज सिंह, कमाण्डेंट, ग्रुप केन्द्र, के.रि.पु.बल, जमशेदपुर, डॉ० मीणा नवीन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नवीन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, नीरज कुमार उप कमा, पवन कुमार उप कमा. तथा अन्य राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment