Jamshedpur (Nagendra) । अनुग्रह नारायण सिंह शिक्षण एवं सेवा संस्थान बागबेड़ा में नेचर संस्था द्वारा चलाए जा रहे इंटर्नशिप के छात्राओं को टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा digital literacy mission के तहत एक दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत, सी एस पी सिंह,डॉ कविता परमार, डी मंजू ने दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद कविता परमार ने अपने संबोधन में वर्तमान समय में digital literacy के महत्त्व को बताते हुए छात्राओं को गंभीरतापूर्वक सीखने की सलाह दी। इसके तहत डिजिटल तकनीकों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने, समझने और मूल्यांकन करने की क्षमता का विकास होता है।
Digitally literare होकर ना सिर्फ़ हम अपने काम को कर सकते हैं बल्कि अपने आस पड़ोस के लोगों को सहायता भी कर सकते हैं।
एक दिवसीय प्रशिक्षण में
*आधार कार्ड अपडेट, डाउनलोड, एड्रेस चेंज, जन्मतिथि में बदलाव, आधार वैलेडिटी
*बैंक स्टेटस पता करना
*वोटर कार्ड अप्लाई करना, उसमें सुधार करना
*आयुष्मान कार्ड बनाना
*Jharseva के अंतर्गत जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, रेजिडेंशियल
*मोबाइल सेफ्टी के तहत लोकेशन ट्रैकिंग
*साइबर सिक्योरिटी
आदि विषयों से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में टाटा स्टील फाउंडेशन से डी मंजू, अनील कुमार, वीरेंद्र यादव और प्रशिक्षक के रूप में अजय कुमार और शोभा यादव उपस्थित थीं। छात्राओं को डिजिटली लिटरेट करने के प्रयास को नेचर संस्था की तरफ से डॉ कविता परमार ने बहुत ही उपयोगी बताते हुए टाटा स्टील फाउंडेशन का धन्यवाद किया और भविष्य में और भी महिलाओं को प्रशिक्षित कराने की अपील की।
No comments:
Post a Comment