Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur 11 पुरोहितों के शंखनाद, ढोल,बाजे , आतिशबाजी, डमरू और मंदिरा के बाजन एवं मंत्रोच्चारण के साथ 1000 कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज के लिए हुए रवाना A group of 1000 Kanwarias left for Sultanganj with the sound of conch shells by 11 priests, drums, fireworks, Damru and Mandira music and chanting of mantras.

 


Jamshedpur (Nagendra) । बाबा बैधनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित नि:शुल्क कांवर यात्रा में शामिल होकर 1000 कांवरियों का जत्था कोच बस व अन्य गाड़ियों से सुल्तानगंज के लिए प्रस्थान किया। गेरुआ वस्त्र में कांधे में कांवर लिए जत्था बोल बम का जयकारा लगाते हुए कांवरिया गंतव्य स्थान के लिए निकले। कदमा, सोनारी ,बिष्टुपुर साकची और मानगों के पंजीयन कराए कांवरिया डिमना रोड स्थित राजस्थान धर्मशाला में एकत्रित हुए जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। राजस्थान धर्मशाला से कांवरियों का जत्था जब डिमना रोड में निकला तो पूरा डिमना रोड गेरुआ रंग से पट गया। कदमा और बिष्टुपुर के लोग कदमा के रंकणी मंदिर के समीप और सोनारी के कांवरिया बाबा भूतनाथ मंदिर सोनारी में एकत्रित होकर पूजा अर्चना कर मानगो राजस्थान धर्मशाला के लिए प्रस्थान कर एक जगह में एकत्रित हुए। जहां ग्यारह ब्राह्मण पुरोहितों के द्वारा मंत्र उच्चारण कर यात्रा को सफल और सुगम बनाने के लिए पूजा अर्चना कर आशीर्वाद दिया गया। ग्यारह पुरोहितों के द्वारा शंक,डमरू और मंदिरा बजाकर यात्रा को सुल्तानगंज के लिए रवाना किया गया। संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने कहा की यात्रा का यह आठवां वर्ष है। इसकी शुरुआत 151 श्रद्धालुओं के साथ हुई थी । अब आज 1000 श्रद्धालु बाबा नगरी जा रहे हैं। 


यह यात्रा पूरी तरह नि:शुल्क है। यात्रा के लिए कई लोग पंजीयन कराना चाहते थे , लेकिन संसाधनों के अभाव के कारण सभी को इसमें शामिल नहीं किया जा सका। इसके लिए वह सभी श्रद्धालुओं से क्षमापार्थी हैं , जिन्हें वें अपने जत्थे में शामिल नहीं कर पाए। आठ दिन चलने वाले इस कांवर यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को वाहन,धर्मशाला, भजन,हर पड़ाव में संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ स्वास्थ्य की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। विकास सिंह ने बताया जमशेदपुर से निकलने के बाद पुरुलिया के धर्मशाला में रात्रि भोजन की व्यवस्था की गई है सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी गंगाजल भर कर कांवर के साथ पैदल बाबा नगरी की यात्रा शुरू हो जाएगी। वहां से पहले पड़ाव असरगंज के धांधी बेलारी धर्मशाला में होगा जहां मध्य प्रदेश के रीवा से आए कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे , बाबा नगरी पहुंचने तक कई धर्मशालाओं में विश्राम और भोजन की व्यवस्था की गई है। भोले बाबा को जलार्पण के बाद सभी बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां बाबा बासुकीनाथ धाम में जलार्पण करने के बाद लोग वापस जमशेदपुर सप्ताह बाद लौटेंगे। 


यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था की गई है डॉक्टर नर्स के साथ-साथ एंबुलेंस भी बेड़े में शामिल रहेगा , सभी प्रकार की दवाई की व्यवस्था भी की गई है। विकास सिंह ने कहा की बाबा बैद्यनाथ की दया से सब काम हो रहा है कर तो रहे सब बाबा बैधनाथ है केवल नाम उनका हो रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, विकास सिंह ( के के बिल्डर), विपिन झा, विजय तिवारी, राजेश साहू,प्रो. यू.पी सिंह, छोटेलाल सिंह,दीपू सिंह, शम्भु त्रिवेदी,मनोज ओझा, संदीप शर्मा, कमलेश सिंह, समीर सुमन, हेमंत सिंह, शिव साहू, अजय लोहार, सर्वजीत तिवारी, सुजीत पांडे, डी मिश्रा, अमर बहादुर, लीना देवी, सीता देवी, सिद्धेश्वरी देवी, लक्ष्मी देवी, राम अवधेश चौबे, जय राम मिश्रा, सहित हजारों लोग मौजूद थे। आतिशबाजी और 11 पुरोहितों के शंखनाद , डमरू और मंदिरा के बाजन एवं मंत्रोच्चारण के साथ 1000 कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ और बोल बम के जयकारों से पूरा मानगो क्षेत्र गुंजायमान हो गया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template