Jamshedpur (Nagendra) । भारत रत्न जेआरडी टाटा का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है, उन्होने न सिर्फ ऐतिहासिक रूप से टाटा समुह को पांच दशकों तक अपना नेतृत्व दिया, उन्होने राष्ट्रसेवा के भी अनुपमेय कार्य किये, जिसमें भारत में उड्डयन के क्षेत्र में, देश को जनसंख्या विस्फोट के प्रति आगाह करना, चुनौतीपुर्ण कार्यक्षेत्र में महिलाओं को समान अवसर प्रदान करने जैसे अनेकों उदाहरण हैं, जो उनके विशाल व्यक्तित्व को बताते हैं। उक्त विचार आज यहां जेमीपोल के सहयोग से जेआरडी टाटा की 121वीं जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर जेमीपोल के मुख्य वित्तीय पदाधिकारी टी रघु वर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होने स्वयं भी रक्तदान किया। कार्यक्रम में उपस्थित रेड क्रॉस सोसाईटी के वरीय सदस्य चन्द्रमोहन सिंह ने कहा कि जेआरडी टाटा राष्ट्रप्रेमी थें, उन्होने राष्ट्रीयता और जनहित के सभी मुद्दों को सर्वोपरि रखा। इस अवसर पर समाजसेवी पूरबी घोष ने जेआरडी टाटा को अपनी श्रद्धांजली देते हुए कहा कि आज टाटा समुह का विस्तृत स्वरूप उनके कारण है।
रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह, जेमीपोल के सीएसआर विभाग के चन्दन सिंह, समाजसेवी गणेश राव कार्यक्रम में उपस्थित थें। शिविर का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम एवं जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के संयुक्त प्रयास से 52 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रेड क्रॉस सोसाईटी का अगला रक्तदान शिविर 8 अगस्त को सामाजिक संस्था एमसीकेएस फूड फॉर हंगरी के सहयोग से आयोजित किया जायेगा।
वरिष्ठ पत्रकार नानक सिंह अपने बेटे के साथ 50वीं वार रक्तदान किया -सहारा समय न्यूज के 50 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार नानक सिंह ने अपने पुत्र नवल सिंह के साथ रेड क्रॉस भवन में आयोजित रक्तदान महादान शिविर में 50वीं बार रक्तदान करने का गौरव हासिल किया। वहीं नानक सिंह के पुत्र नवल सिंह ने भी अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए उत्साह पूर्वक 5वीं बार रक्तदान किया और भारत रत्न जेआरडी टाटा जी के 121वीं जयंती पर आयोजित इस रक्तदान महादान शिविर में बल्ड डोनेट कर खुशी प्रकट की और कहा कि बल्ड देने से हमारा शरीर कमजोर नहीं होता, बल्कि पहले से भी और अधिक स्वास्थ्य रहता है। खून के एक बूंद से किसी को जीवन बचाया जा सकता है। इसलिए रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने ऐसे पुनीत कार्यों में लोगों से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील किया , ताकि अधिक से अधिक लोग स्वेच्छा एवं उत्साह के साथ रक्तदान करने के लिए आगे आ सकें।
No comments:
Post a Comment