Jamshedpur (Nagendra) । लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट एक्टिविटी के तहत लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के द्वारा क्लब के साकची स्थित कार्यालय में निःशुल्क डायबिटीज चेकअप एवं हेल्थ चेकअप कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस कैंप में 156 से अधिक लोगों ने भाग लिया और निःशुल्क अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब के जॉन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह ने कहा कि ‘‘समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारा दायित्व है। लायंस क्लब केवल एक संस्था नहीं, बल्कि सेवा की भावना का प्रतीक है। आज के इस कैंप के माध्यम से हमने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया है और आगे भी इस प्रकार के सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखेंगे।’’।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत की अध्यक्ष लायन अंजुला सिंह ने कहा कि ‘‘स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है।
बदलती जीवनशैली के कारण डायबिटीज जैसी बीमारियाँ तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में समय पर जांच और जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। हमारा उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें और नियमित जांच को अपनी आदत बनाएं।’’ साथ ही श्रीमती सिंह ने क्लब के द्वारा एक परमानेन्ट प्रोजेक्ट की घोषना की और बताया कि प्रत्येक महीने के दूसरे सप्ताह को क्लब के द्वारा एक निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आंख, दांत और स्वास्थ्य का निःशुल्क जांच किया जाएगा। क्लब के सचिव लायन आयुष्मान सिंह, कोषाध्यक्ष लायन सौरभ आनंद, राजेश सिंह, सुधीर पाण्डे, राजेश चावला, लायन राहुल सिंह एवं अन्य पदाधिकारीगण इस सेवा कार्य में सक्रिय रूप से शामिल रहे।
स्वास्थ्य जांच करने वाले डॉ॰. जिया अहमद, डॉ कृष्णा एवं दानिश प्रमुख रूप से मौजूद रहे, जिन्होंने मरीजों की जांच के साथ-साथ उन्हें आवश्यक परामर्श भी दिया। कार्यक्रम के अंत में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने वाले सभी लोगों को नाश्ता और ग्लूकोज दिया गया। क्लब के सचिव आयुष्मान सिंह और कोषाध्यक्ष सौरभ आनन्द ने कहा कि लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत भविष्य में भी स्वास्थ्य, शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
No comments:
Post a Comment