Upgrade Jharkhand News. इनर व्हील्स क्लब जमशेदपुर वेस्ट ने 11 जुलाई को आशीर्वाद ओल्ड एज होम में शाम के समय एक स्नेह सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब की सदस्य तनुश्री रॉय की पहल पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। आशीर्वाद ओल्ड एज होम के 25 वरिष्ठ नागरिकों को रात्रि भोजन कराया गया और उनके स्वास्थ्य एवं सुखद जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।
क्लब के सदस्यों ने बुज़ुर्गों के साथ आत्मीय संवाद किया और उनके अनुभवों को साझा करते हुए उन्हें स्नेह और सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष सनोबर हसन, उपाध्यक्ष उर्वशी वर्मा, कोषाध्यक्ष रंजीता सिन्हा, संपादिका उषा महतो, पूर्व अध्यक्ष अमिता सिन्हा तथा अन्य सदस्य उपस्थित थीं।
No comments:
Post a Comment