Jamshedpur (Nagendra) । शहीद दिवस के अवसर पर 18 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन साकची स्थित बसंत टॉकीज गोल चक्कर (शहीद चौक) पर सुबह 11:00 बजे से रखा गया है। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के पूर्व वित्तीय एवं विदेश मंत्री तथा पूर्व राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, जयप्रकाश नारायण एवं आडवाणी जी के सहयोगी रहे जेपी आंदोलनकारी नेता यशवंत सिन्हा को आने की प्रबल संभावना है। जेपी आंदोलनकारी एवं जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय सहित अन्य वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी , दिग्विजय सिंह , एके श्रीवास्तव , सुरेश दत्त पांडे, संतोष अग्रवाल, योगेश शर्मा, केएन सिंह, अवधेश पाठक, विष्णु भगवान समेत जयप्रकाश नारायण आंदोलन से जुड़े तत्कालीन छात्र नेता मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की तैयारी काफी जोर-शोर से चल रही है। पूरे शहर को होर्डिंग पोस्टर बैनर से सजाया जाएगा। पदयात्रा एवं मोटरसाइकिल जुलूस के माध्यम से अलग-अलग जगह से छात्र, युवा, महिलाएं सभा स्थल पर पहुंचेंगे एवं श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उक्त कार्यक्रम का आयोजन शहीद स्मारक निर्माण समिति जमशेदपुर , जेपी युवा छात्र संघर्ष मोर्चा एवं झारखंड क्रांति सेना के तत्वावधान में मोर्चा के संयोजक संजीव आचार्य के नेतृत्व एवं अध्यक्षता में होने जा रहा है। शहीद दिवस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए मोर्चा के संयोजक संजीव आचार्य के द्वारा जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय को आमंत्रण पत्र दिया गया।
No comments:
Post a Comment