Jamshedpur (Nagendra) । शाखा के CIRC of ICAI के अधीन संचालित CICASA (Central India Chartered Accountants Students Association) द्वारा एक भव्य सीए छात्र महोत्सव “CANIVAL 2025” का भव्य आयोजन 26 जुलाई को होटल रेडिसन में किया जा रहा है। इस आयोजन में शहर के अनेक चार्टर्ड अकाउंटेंसी छात्रों द्वारा सांस्कृतिक, रचनात्मक एवं मनोरंजन से भरपूर प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी जैसे कि नृत्य, गायन, कविता, नाटक, स्टैंडअप कॉमेडी एवं अन्य मनोरंजक गतिविधियाँ शामिल होगी । कार्यक्रम में उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि में Miss India 2025 एवं Model of the Year सुश्री अविष्का चाँद उपस्थित रहेंगे। वहीं समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे । साथ ही शहर के अनेक गणमान्य सीए सदस्य, छात्र एवं विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे ।
No comments:
Post a Comment