Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur एडीएल सोसायटी चुनाव के लिए तैयार, 25 जुलाई को झारखंड हाई कोर्ट में होगी चुनाव को लेकर दायर की गई रिट याचिका पर सुनवाई, कोर्ट के आदेश पर किया जाएगा अमल ADL Society is ready for elections, the writ petition filed regarding the elections will be heard in Jharkhand High Court on July 25, the court order will be implemented

 


Jamshedpur (Nagendra) । एडीएल सोसायटी के चुनाव के लिए तैयार है . 25 जुलाई को झारखंड हाईकोर्ट में चुनाव को लेकर सुनवाई होनी है  कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, उसके अनुरूप कमेटी काम करेगी. चुनाव में विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए आवेदन दिया गया है, जिस पर फिलहाल कोई आदेश नहीं आया है. उपरोक्त बातें रविवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में एडीएल समिति के अध्यक्ष वाई ईश्वर राव ने संवाददाताओं को जानकारी दी. उन्होंने कमेटी के पूर्व सचिव के. गुरुनाथ राव पर भी गंभीर आरोप लगाए और बताया कि के गुरुनाथ राव ने अपनी हरकतों से एडीएल सोसायटी के मान प्रतिष्ठा को भारी क्षति पहुंचाई है. पूरी तरह से भ्रष्टाचार और भाई भतीजा बाद में संलिप्त के गुरुनाथ राव दूसरे पर लांछन लगाते हैं ताकि उनके दुष्कर्मों की पोटली मत खुले. लेकिन ऐसा नहीं होगा. उन्होंने आज परतदार परत कई घोटालों की कलई खोल दी। 



ए० डी० एल० सोसाईटी भवन कदमा में अध्यक्ष वाई ० ईश्वर राव की टीम द्बारा एक प्रेस वार्ता में सोसायटी से जुड़ी कई जानकारियां उपलब्ध कराई गई. अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल 31 जुलाई 2025 के पहले चुनाव प्रक्रिया को शुरू किये जाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हमने प्रशासन से विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये सुरक्षा की मांग की है. उसके बाद चुनाव कराया जायेगा. प्रेस वार्ता में अध्यक्ष वाई ० ईश्वर राव ने मुख्य रूप से कुछ बिंदुओ पर प्रेस को अवगत कराते हुए कहा कि पिछले दिनों कुछ घटनाए आजीवन सदस्यों को आहत पहुंचाई है. जैसे कि आप सभी जानते है पूर्व महासचिव के० गुरूनाथ राव और पूर्व महासचिव माझी रवि कुमार द्बारा लगातार समाज एवं सोसाईटी को दूषित करने का प्रयास किया जा रहा है. अनर्गल बयानबाजी की जा रही है, जबकि सच्चाई है कि उनके द्बारा पूर्व में किये गये असंवैधानिक कार्यो पर वर्तमान कमीटी द्बारा कारवाई किये जाने पर वे बौखला गये है, जिसके फलस्वरूप उन्होंने गुंडागर्दी के दम फर आम सभा नहीं होने दिया, ताकि उनके द्बारा किये कार्यो को आम सदस्यों तक हम पहुंचा न पाये. माझी रवि ने अपने कार्यकाल में सोसाईटी के नियमो धज्जियां उडाई जो मन मे आया वो कार्य किये हॉल बनाने के नाम पर पसंदिदा ठेकेदार को ठेका दिया, सोसाइटी मे पुस्तक विक्रेता के पैसो को कैश मे ले कर अपने पास रख लेना , मिट्टी हटवाने के नाम पर फर्जी बिल बना कर पैसा देने के लिए कोषाध्यक्ष पी० सह्याद्रि राव पर दबाव बनाना , घोटालों मे समर्थन नहीं करने पर पी० सह्याद्रि राव एवं तत्कालिन सहायक सचिव एम० नागेशवर राव को बिना नोटिस दिये कमीटी से निष्कासित कर देना . अपने छ: वर्षो के कार्यकाल मे एक बार भी आम सभा नहीं करवाया और न ही खर्चे का कोई लेखा जोखा दिया, 



इसके अलावे भी बहुत सारे गैरजिम्मेदारना फैसले लेकर सोसाईटी को बरबाद किया जिसके कारण पिछले चुनाव मे हार का मुंह देखना पडा. पूर्व सचिव के गुरुनाथ राव ने भाई भतीजा बाद और कई घोटाले की नींव रखी, दूसरों पर  बेतुका आरोप लगाया. इसी तरह के० गुरूनाथ राव पिछले कुछ दिनों से बयानबाजी कर रहे है कि सोसाईटी में शिक्षक बहाली में हमने तेलुगू लोगों को प्राथमिकता नहीं दी है. मै आप सभी के माध्यम बताना चाहता हूं कि के० गुरूनाथ राव और माझी रवि कुमार के कार्यकाल में 95 प्रतिशत गैर तेलुगू शिक्षकों की बहाली में पूरी भूमिका निभाई और बचे हूये 5 प्रतिशत बहाली में अपने रिशतेदारों को बहाल किया. जिसका पूरा आंकडा हमारे पास मौजुद है. अब वे बताये कि इन्होने तेलुगू लोगो को प्राथमिकता दी है या अपने परिवार के लोगो को नौकरियां दी है. के०गुरूनाथ राव चुनाव जितने के बाव मझी रवि के पदचिन्हों पर चलना शुरू किया, जिसका हमने विरोध किया. परंतु वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आये ,तत्पशचात मैंने उनको परसताव देकर सोसाईटी विरोधी कार्यो को रोकने को कहा ,पर वे नहीं माने. अंत में हमे सोसाईटी हित को देखते हुए के० गुरूनाथ राव को निष्कासित करना पडा और हमने अपने संविधान के नियमों अनुसार हि सभी कारवाई की है.


के. गुरुनाथ राव का निष्कासन बरकरार रहेगा : वाई. ईश्वर राव-के० गुरूनाथ राव का निष्कासिन यथावत बरकरार रहेगा और उनकी आजीवन सदस्यता रद्द् की जा चुकी है वह भी मान्य रहेगी. आज की स्थिति यह है कि के० गुरूनाथ राव और माझी रवि कुमार एक सिक्के के दो पहलू है। दोनों एक दूसरे को बचा रहें है. और समाज में भ्रम फैला कर आजीवन सदस्यों को गुमराह कर रहें है. ऐसे लोग समाज को कितना महत्व दे सकते है. आप सभी समझ सकते है. आज सोसाईटी में अच्छे लोग है और पारदर्शी तरीके से काम कर रहे हैं. शिक्षको की बहाली में तेलुगू शिक्षकों को जल्द से जल्द बहाल करने की शिक्षा विभाग को हमने पत्र दे कर आग्रह किया है. उम्मीद है विभाग द्बारा इसे जल्द ही निदान किया जायेगा. सोसाईटी और समाज दोनों को हमने हमेशा जोडे रखा है. 437 नये लोगों को जिसमे युवाओ को सदस्यता दे कर सोसाईटी से जोडा है. सभी तेलूगू के बच्चों को स्कूल में आधी फीस की व्यवस्था दी है. पूरे सोसाईटी को शौर्य ऊर्जा से जोडा गया है. M P Hall का निर्माण शुरू कर दिया गया है. साथ ही बहुत सारे विकास कार्य प्रगती पर है . परंतु ईन लोगों ने अपनी सारी ऊर्जा सदस्यों को गुमराह करने मे लगा रखी है, न कि विकास में सहयोग करने की कभी सोच रखते है. इस प्रेस वार्ता में कमेटी के एन० वी० आर मूर्ती, सी०एच रमणा राव के०नागेश नायडु, पी० सिह्याद्रि राव, एम० कमल कुमार, पी० रवि प्रकाश, ई० सत्यनारायण, के० राम कृष्णा, प्रशांत कुमार, डब्लू वी० सुर्या राव ,राम मोहन , आदि मौजुद थे.



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template