Jamshedpur (Nagendra) । एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत बालीगुमा स्थित रीवा होटल के निर्माण कार्य में मजदूरी कर चुके पटमदा एवं डिमना के करीब 100 मजदूरों को उस वक्त बड़ी राहत मिली जब पूर्व जिला पार्षद सह झामुमो नेता पिंटू दत्ता ने रविवार को पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपए का भुगतान करा दिया। मजदूरों, ठेकेदार एवं होटल के मैनेजर के साथ बकाया मजदूरी को लेकर बैठक में समझौता हुआ। इस संबंध में पिंटू दत्ता ने बताया कि उन्हें दो दिनों पूर्व कुछ मजदूरों ने शिकायत करते हुए कहा कि बालीगुमा स्थित नए होटल रीवा के निर्माण के दौरान जिस ठेकेदार ने उन्हें काम करवाया था वह पिछले करीब डेढ़ माह से मजदूरी का भुगतान के लिए दौड़ा रहा है। इसके बाद उन्होंने होटल के मैनेजर एवं ठेकेदार से दूरभाष पर बात करते हुए बैठक में शामिल होने का आग्रह किया।
रविवार को बैठक के दौरान सहमति बनी कि बकाया मजदूरी एवं अन्य सामग्री के रूप में बकाया कुल साढ़े 9 लाख रुपए तीन किस्तों में दी जाएगी। पहली किस्त के रूप में तत्काल 50 हजार रुपए दिया गया एवं अगले सप्ताह को डेढ़ लाख का भुगतान कर दिया जाएगा तथा 30 अगस्त तक शेष राशि साढ़े 7 लाख रुपए का भुगतान कर दिया जाएगा। इस समझौता पत्र पर कांड्रा निवासी ठेकेदार दीनबंधु कुंभकार एवं होटल के मैनेजर विक्रम शर्मा ने हस्ताक्षर किया। इस फैसले से मजदूर खुश नजर आए।
No comments:
Post a Comment