Jamshedpur (Nagendra) । राज्य सैनिक कल्याण निदेशालय में एक राज्य स्तरीय बैठक हुई। जिसमें राज्य के पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधि आमंत्रित थे। इस बैठक में विशेष रूप से राज्य सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर निरंजन कुमार उप निदेशक कर्नल एस पी गुप्ता सीनियर वेटरन एयर कमोडोर ए के अधिकारी, रांची से सार्जेंट अनिरुद्ध सिंह सूबेदार मेजर मुकेश कुमार सूबेदार मेजर योगेंद्र प्रसाद सूबेदार मेजर एम पी सिन्हा वारंट ऑफिसर एम एन मुखोपाध्याय ऑनरी सब लेफ्टिनेंट मनोज कुमार, सिमडेगा से सूबेदार मेजर विष्णु महतो पेट्टी ऑफिसर विष्णु साहू तथा पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पूर्वी सिंहभूम से वेटरन सुशील कुमार सिंह, डॉ कमल शुक्ला, हंसराज सिंह और मिथिलेश सिंह (मानगो) प्रतिनिधि रूप में शामिल हुए।
इस बैठक में डायरेक्टर महोदय ने केंद्र सरकार की एक विशेष योजना नालसा - वीर परिवार सहायता योजना, 2025 की जानकारी दी, जो 26 जुलाई 2025 को पूरे देश में विडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा लॉन्च की जाएगी। इस योजना में राष्ट्रीय स्तर पर NALSA ( National Legal Service Authority), JHALSA ( Jharkhand ....) और DALSA (District Legal Service Authority) के प्रत्येक स्तर में पूर्व सैनिक प्रतिनिधियों की नियुक्ति की जाएगी, जो पूर्व सैनिकों के विभिन्न कानूनी या न्यायालयीय मामलों में पूर्व सैनिक परिवारों की कानूनी सहायता देगी।
इस प्रक्रम में जो भी पूर्व सैनिक कानून विषयों में शिक्षित या जानकार होंगे उनको प्राथमिकता दी जाएगी। अतः जो सैनिक एलएलबी की पढ़ाई की हो या कानूनी जानाकरी रखता हो इस उपक्रम में सेवा देने के लिए अपना नाम पूर्व नौ सैनिक सुशील कुमार सिंह (7004092028) अथवा पूर्व वायु सैनिक डॉक्टर कमल शुक्ला (7992306919) को प्रेषित करें। साथ ही निदेशक महोदय ने 26 जुलाई के कार्यक्रम में पूरे राज्य के पूर्व सैनिक प्रतिनिधियों से इस विडियो कांफ्रेंसिंग प्रोग्राम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया।
No comments:
Post a Comment