Jamshedpur (Nagendra) । आदित्यपुर स्थित भगवती इन्क्लेव परिसर में फ्रेंडशिप डे पर 3 अगस्त को स्वर्गीय प्रवीण सिंह की याद में छठा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है।। यह जानकारी ईचागढ़ विधान सभा के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में दी। उनके साथ स्वर्गीय प्रवीण सिंह स्मृति संस्थान के शंकर सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि यह आयोजन वर्ष 2021 से लगातार उनके अनुज स्वर्गीय प्रवीण सिंह की स्मृति में बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन होता है।
बता दें कि कोरोना काल में प्रवीण कुमार सिंह काल के ग्रास बने थे, तब से उनकी याद में यह आयोजन होता आ रहा है।। इस मौके पर करीब 1000 से 1500 लोग रक्तदान कर उन्हें अपना श्रद्धांजलि देते हैं। इसमें भीवीडीए एवं ब्लड बैंक की पूरी सहभागिता रहती है। मौके पर समाजसेवी एवं परिचारिकाओं को स्वास्थ्य किट देकर सम्मानित किया जाता है।
No comments:
Post a Comment