Jamshedpur (Nagendra) । टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड एम्पलाईज यूनियन की कमिटी बैठक यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में बिष्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में यूनियन के सदस्यों ने कर्मचारियों के सबसे अहम मुद्दे लंबित ग्रेड पर अध्यक्ष व ग्रेड कमिटी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द समाधान की मांग की। सदस्यों ने कहा कि 22 माह से ग्रेड लंबित है, जिससे कर्मचारियों में असंतोष बढ़ रहा है। सभी ने आग्रह किया कि ग्रेड कमिटी बैठकों की आवृत्ति बढ़ाए और जल्द एक उचित एवं मजदूर हित में ग्रेड तय कर कर्मचारियों को लाभ पहुंचाए।
बैठक में अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने सभी की बातें ध्यानपूर्वक सुनते हुए कहा कि “ग्रेड कमिटी गंभीरता से कार्य कर रही है। प्रबंधन के साथ अब तक हुई बैठकों में मजदूरों का पक्ष मजबूती से रखा गया है। चर्चाओं का दौर जारी है और जल्द ही ऐसा ग्रेड तय होगा जो मजदूरों को उचित लाभ दिलाएगा। कर्मचारियों को अपने यूनियन पर भरोसा रखना चाहिए और सहयोग बनाए रखना चाहिए।” बैठक में एनएस ग्रेड और ठेकेदार मजदूरों से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। बैठक की शुरुआत में यूनियन के सभी सदस्यों ने टाटा पावर यूनियन के लगातार दसवीं बार अध्यक्ष बनने पर राकेश्वर पांडेय का बुके देकर स्वागत किया। बैठक का संचालन यूनियन महामंत्री अमन सिंह ने किया। इस अवसर पर संजीव सिंह, दिनेश कुमार, त्रिदेव सिंह, सच्चिदानंद, एस.बी. राणा, अनीश झा, रंजन मिश्रा, बी.डी. सिंह, आर. रवि, रमेश चौधरी, मनोज सिंह, प्रमोद उपाध्याय और राकेश कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment