Jamshedpur (Nagendra) । भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 775वां नेत्र शिविर जाने माने समाजसेवी स्व. चिमनलाल जी भालोटिया एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. द्रोपदी देवी भालोटिया के पुण्य स्मृति में यहां बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में शुभारंभ हुआ। स्व. चिमनलाल भालोटिया-द्रोपदी देवी के पुत्र अरुण भालोटिया पौत्र विनित भालोटिया एवं प्रतीक भालोटिया ने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के साथ संयुक्त रूप से जांच सत्र का फीता काटकर नेत्र शिविर का शुभारंभ किया।
रेड क्रॉस से जुड़े समाजसेवी स्व. चिमनलाल भालोटिया के संस्मरण को याद करते हुए कहा कि अंधापन निवारण अभियान में रेड क्रॉस के महत्वपूर्ण स्तम्भों में थे वे, जिन्होने रेड क्रॉस के अंधापन निवारण अभियान की भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि यह एक वटवृक्ष का रूप लेकर समाज के जरूरतमंदों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभायेगा, आज इस अभियान के विस्तार को देखकर लगता है, उनकी बातें आशीर्वाद स्वरूप फलित हुई। डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टींम ने 68 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच किया, जिसमें से 42 नेत्र रोगियों को मोतियाबिन्द ग्रस्त पाया गया।
इन नेत्र रोगियों के अन्य स्वास्थ्य जांच में उपयुक्त पाये जाने पर रविवार को राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के ऑपरेशन थियेटर में नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया, डॉ. राशि वर्मा एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा। जांच सत्र का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने किया, जांच सत्र के दौरान अशोक कुमार सिंह, राजेश मोहन प्रसाद, राधेश्याम कुमार, अशोक कुमार घोषाल, चन्द्रनाथ सरकार, आशीष कुमार, श्याम कुमार एवं रेड क्रॉस के अन्य कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
No comments:
Post a Comment