Jamshedpur (Nagendra) । बाबा तिलका माझी संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक बालीगुमा स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य पिंटू दत्ता ने की, जबकि संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मदन मोहन सोरेन द्वारा किया गया। बैठक का मुख्य विषय एन एच-18 में पारडीह से सिमुलडंगा तक चल रहे फ्लाईओवर निर्माण कार्य के कारण उत्पन्न समस्याएं रहीं। वक्ताओं ने कहा कि फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते सड़क की वास्तविक चौड़ाई अत्यंत संकीर्ण हो गई है, जिससे आम नागरिकों और स्थानीय निवासियों को रोज़ाना अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पूर्व जिला परिषद सदस्य पिंटू दत्ता ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों और ट्रक मालिकों द्वारा सड़क किनारे भारी वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण दुर्घटनाओं की घटनाएं बढ़ गई हैं। बाबा तिलका माझी चौक, डिमना में ठेला और झोपड़ीनुमा दुकानों के अतिक्रमण से मुख्य सड़क और अधिक संकीर्ण हो गई है, जिससे प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है।
इस बिंदु पर सामाजिक कार्यकर्ता मदन मोहन ने गंभीर चिंता जताई और कहा कि बाबा तिलका माझी चौक अब असामाजिक गतिविधियों का केंद्र बन गया है, जहाँ खुलेआम नशीले पदार्थों की बिक्री और सट्टा जैसी अवैध गतिविधियाँ संचालित हो रही हैं। इसके प्रभाव में स्थानीय युवा भी आ रहे हैं, जो समाज के लिए एक गंभीर खतरा है। उन्होंने कहा कि नया एमजीएम अस्पताल के सामने डिमना लेक की ओर जाने वाले रास्ते में मोटरसाइकिल जांच के नाम पर आम नागरिकों, विशेष रूप से आपातकालीन मरीजों को अस्पताल पहुँचने से रोका जा रहा है, जो अत्यंत चिंताजनक है। बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि चौक पर स्थित बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा को स्थायी रूप से स्थापित करने हेतु समिति द्वारा आवश्यक पहल की जाएगी। समिति के सदस्यों ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही और निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में भी कई बार लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है । यदि इस बार भी तय समयसीमा में उचित कार्रवाई नहीं होती है, तो NH-18 से सटे ग्रामीण क्षेत्र के लोग सड़क पर उतरकर अपना विरोध प्रकट करेंगे और अपने हक की लड़ाई स्वयं लड़ेंगे।
बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही जिला प्रशासन को इन सभी समस्याओं को लेकर एक लिखित ज्ञापन सौंपा जाएगा। वर्तमान में बाबा तिलका मांझी संघर्ष समिति का प्रभारी के रूप में पिंटू दत्ता , मदन मोहन सोरेन और दीपक मुर्मू को बनाया गया। बैठक में पूर्व जिला परिषद सदस्य पिंटू दत्ता, सामाजिक कार्यकर्ता मदन मोहन सोरेन, माझी बाबा दीपक मुर्मू, सुखलाल टुडू, राखल सोरेन, पप्पू सोरेन, होंदा दास, चमन सिंह, अभिषेक सिंह,कृष्णा हांसदा, सनातन हांसदा, रंजीत दे,दिनेश लोहरा,सुनील हांसदा, दिकू मुर्मू आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment