Jamshedpur (Nagendra) । सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्लेटिनम जुबिली समारोह के अंतर्गत शनिवार, दिनांक 26 जुलाई को दोपहर 11.55 बजे झारखण्ड के महामहिम राज्यपाल श्री संतोष गंगवार का चैम्बर आगमन होगा। इस दौरान जमशेदपुर पश्चिम के विधायक श्री सरयू, बहरागोड़ा के विधायक श्री समीर मोहंती, पोटका के विधायक श्री संजीव सरदार एवं जमशेदपुर पूर्वी की विधायक श्रीमती पूर्णिमा साहू भी उपस्थित रहेंगी जो कोल्हान के विकास पर सदस्यों को संबोधित करेंगी। इस हेतु नगर आरक्षी अधीक्षक कुमार शिवाशीष, बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर के अलावा स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों ने चैम्बर भवन का निरीक्षण किया। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि चैम्बर के प्लेटिनम जुबिली वर्ष चैम्बर के इतिहास में यादगार होगा और एक नया अध्याय जोड़ेगा। इस समारोह के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर चैम्बर सदस्य व्यवसाय उद्यम के नये अवसरों से विभिन्न कार्यक्रमों के तहत रूबरू हो रहे हैं।
इसी के तहत झारखण्ड राज्य के महामहिम राज्यपाल का आगमन भी चैम्बर भवन में हो रहा है जिसके स्वागत के लियेे सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। राज्यपाल के संबोधन में झारखण्ड के विकास से संबंधित विषय होंगे जो सदस्यों के लाभदायक होगा। चैम्बर के सभी पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनिल रिंगसिया एवं अन्य सदस्यों ने व्यापारियों उद्यमियों से आग्रह किया है वे राज्यपाल के कार्यक्रम में अवश्य शामिल हों और इसका लाभ उठायें।
No comments:
Post a Comment