Jamshedpur (Nagendra) । खरकई और स्वर्णरेखा नदी में आई बाढ़ पर भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने जिला प्रशासन पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछली बार जब बाढ़ आया था उस समय जो बचाव का कार्य बाढ़ प्रभावित इलाके में जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधी को करना चाहिए था उसका एक प्रतिशत भी कार्य नहीं किया गया जिसका दुष्परिणाम यह हुआ कि मानगो नगर निगम अंतर्गत मानगो के पुराना पुरुलिया रोड स्थित कुंअरबस्ती में 19 जून को प्राइवेट सुरक्षा कर्मी संजय वर्मा की मौत बाढ़ के पानी में सामने से हो गई थी।
विकास सिंह ने कहा कि जब किसी मोहल्ले में बाढ़ का पानी प्रवेश करता है तो नेताओं की पहली प्राथमिकता अपने आप को सोशल मीडिया और प्रकाशन में अपने आप को लाने की रहती, लेकिन जो मूलभुत जरूरतमंद आवश्यकताएं रहती है उसे और कोई ध्यान नहीं देता किसी नाकामी के कारण पिछली बार में मानगों का रोज कमाने खाने वाला परिवार उजड़ गया। विकास सिंह ने ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि सबसे पहले जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हैलोजन लाइट,घेराबंदी और पी ए सिस्टम से लगातार अनाउंसिंग की व्यवस्था करनी चाहिए।
पिछले बार जब 19 जून को बाढ़ आया इन सब चीजों की व्यवस्था किसी के तरफ से नहीं की गई थी जिसका दुष्परिणाम यह हुआ की बाढ़ की जानकारी के अभाव में वर्मा की बाढ़ के पानी में समाकर निधन हो गया। प्रशासन की और जनप्रतिनिधि का मिसमैनेजमेंट का परिणाम मानगों कुंवर बस्ती में रहने वाला वर्मा परिवार भुगत रहा है।
No comments:
Post a Comment