Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur राजेन्द्र विद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित Annual prize distribution ceremony held at Rajendra Vidyalaya

 


जमशेदपुर । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजेन्द्र विद्यालय के प्रेक्षागृह में २६ जुलाई 2025 को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का  आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के कुलपति प्रो. डॉ. डीके सिंह उपस्थित थे। बिहार एसोशिएशन के महासचिव उपाध्यक्ष डॉ एस के सिंह तथा बिहार एसोसिएशन सह विद्यालय शिक्षा सचिव अमरेश सिंहा भी उपस्थित थे। 


विद्यालय की प्रधानाचाया श्रीमती अनिता तिवारी उप प्रधानाचार्या श्रीमती किरण  सिंहा , जूनियर इंचार्ज श्रीमती डी. बाणी  सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को जीवन में इमानदारी के साथ आगे बढ़ने तथा आपने लक्ष्य को हासिल करने की नसीहत दी। तत्पश्चात प्रधानाचार्या विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धि‌यों एवं उसके प्रगति पर प्रकाश डाला। विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गान एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किया गया। समारोह में कक्षा दसवीं एलकेजी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को नीट की परीक्षा में सफल वि‌द्यार्थी भाशीष शर्मा, कानिया हुसैन और शशांक चौधरी तथा आइआइटी की परीक्षा में सफल विद्‌यार्थी ध्रुव वादोदरिया, देवाद्रिता पोल, कुलदीप सेन, आदर्श चौधरी, विवेक, उद्यान बंदोपाध्याय और विनायक मुखर्जी को पुरस्कृत किया गया। साथ ही जोनल एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिन विद्‌यार्थियों ने उत्कृष्टता हासिल की उन्हें भी पुरस्कृत किया गया।


जोनल में - आदर्श, प्रत्युश, गौख वत्स, सैनक गुप्ता एवं रिजनल में- ईशान, सोमेश मिश्रा,

राष्ट्रीय स्तर में - प्रियंका पालो, शुभम जिया, सार्थक, आयुष खैरे, नंदी, अर्पित, संस्कार राम को पुरस्कृत किया गया । साथ ही विद्ययालय के उन शिक्षकों को जिन्होंने अपने सुनहरे 25 वर्ष पूरे किए उन्हें भी सम्मानित किया गया । अंत में नासिका मिताली बोस द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। 


राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन सम्पन्न हुआ। साथ ही दसवीं बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र आलोक कुमार' को एक विशेष पुरस्कार 'राकेश सिन्हा पुरस्कार' बिहार एसोसिएशन सह विद्यालय शिक्षा सचिव अमेश सिन्हा द्वारा अपने बडे भाई की स्मृति में प्रदान किया गया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template