Jamshedpur (Nagendra) । द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन, जमशेदपुर के प्लेसमेंट सेल की ओर से 'रोजगार जागरूकता कार्यक्रम' का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में 'भारतीय कंपनी सचिव संस्थान' के अंकित मजूमदार( प्रैक्टिसिंग कंपनी सेक्रेटरी) एवं राजीव रंजन झा (ऑफिस इंचार्ज जमशेदपुर चैप्टर ICSI) तथा अंकित सिंह एवं राकेश कुमार वक्ता के रूप में उपस्थित थे। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर वीणा सिंह प्रियदर्शी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। प्लेसमेंट सेल की कोर्डिनेटर डॉक्टर अर्चना सिंहा एवं को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर नूपुर की संरक्षण में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वहीं राजीव रंजन झा ने विभिन्न रोजगारों की जानकारी देते हुए छात्राओं को कंपनी सेक्रेटरी(CS) के विषय में विस्तार से बताया एवं अंकित मजूमदार ने पी.पी.टी के माध्यम से कंपनी सेक्रेटरी के विभिन्न आयामों को बतलाया और छात्राओं से संवाद कर उन्हें जागरूक किया। वहीं अंकित सिंह ने की CS के महत्व एवं लाभ के बारे में बताया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉक्टर अर्चना सिंहा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर नूपुर ने किया । छात्राएं इस कार्यक्रम से बहुत लाभान्वित हुईं , इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।
No comments:
Post a Comment