Jamshedpur (Nagendra) । उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार अग्नि सुरक्षा के प्रति सतर्कता और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं अग्निशमन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एनएमएल केरला पब्लिक स्कूल, लिट्टी चौक तथा कॉम्बी मिल कंपनी में मॉक ड्रिल (अभ्यास) का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी सुरेंद्र यादव ने छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को आपात स्थिति में आवश्यक सुरक्षा उपायों, अग्निशमन उपकरणों के उपयोग एवं सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया की जानकारी दी।
औद्योगिक परिसरों में अग्नि से संबंधित जोखिमों की पहचान और उनसे बचाव हेतु व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजाकर आग लगने की काल्पनिक स्थिति उत्पन्न की गई, जिसके बाद तत्काल रेस्क्यू एवं दमकल की प्रक्रिया को प्रदर्शित किया गया। उपायुक्त ने कहा कि अग्नि सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता एवं समय-समय पर आयोजित मॉक ड्रिल न केवल जानमाल की रक्षा हेतु महत्वपूर्ण हैं, बल्कि ये नागरिकों को आपदा के समय आत्म-सुरक्षा हेतु सक्षम भी बनाते हैं। जिला प्रशासन द्वारा शैक्षणिक संस्थानों एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों में नियमित मॉक ड्रिल आयोजित किया जाएगा ताकि सभी स्तरों पर आपदा प्रबंधन क्षमता को मजबूत किया जा सके।
No comments:
Post a Comment