Jamshedpur (Nagendra) । महिलाओं द्वारा संचालित कोलकाता के प्रसिद्ध संस्था”एनिग्मा” के तत्वावधान में चार दिवसीय प्री पूजा प्रदर्शनी की शुरुआत साकची बंगाल क्लब के पहले तल्ले पर हुई। शनिवार 26 जुलाई से मंगलवार 29 जुलाई तक सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक यह प्रदर्शनी चलेगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन समाजसेवी पूर्वी घोष ने फीता काटकर किया। पूर्वी घोष ने संस्था द्वारा महिलाओं को दी जाने वाली प्लेटफार्म की सराहना किया। संस्था की प्रमुख एलिट्रा सिन्हा मुखर्जी ने बताया कि जमशेदपुर में 14वी बार प्रदर्शनी का आयोजन बंगाल क्लब के पहले तल्ले में किया जा रहा है। प्रदर्शनी के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर किया जा रहा है।
प्रदर्शनी में कोलकाता व जमशेदपुर के बेहतरिन कारीगरों द्वारा तैयार लेडिस कलेक्शन- साड़ी, कुर्ति, आभूषण, मेन्स कनेक्शन आदि ग्राहकों के लिए उचित मूल्य पर उपलब्ध है। प्रदर्शनी में कोलकाता व जमशेदपुर के लोगो ने मिलकर कुल 30 स्टॉल लगाया है। एस्ट्रोलॉजी व न्यूमेरोलॉजी के प्रसिद्ध विशेषज्ञ भी उपस्थित हैं। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में आने वाले लोगों के लिए विशेष छूट भी दिया जा रहा है। इस अवसर पर बंगाल क्लब के सदस्य भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment