Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur बागबेड़ा कालोनी में श्री श्री पार्थिव शिव लिंग पूजनोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया A grand Sri Sri Parthiv Shiv Linga Pooja Utsav program was organized in Baghbeda Colony


Jamshedpur (Nagendra) । बागबेडा कालोनी विद्यापति परिषद के परिसर में श्री श्री पार्थिव शिव लिंग पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। इस पुजन समारोह में कोल्हान के मैथिली समाज की भागीदारी रही। इस पुजन में मैथिली समाज की मिथिलानी के हरेक घर में पार्थिव लिंग निर्माण हेतु प्रत्येक मिथिलानी के घर में परिषद के द्वारा मिट्टी पहुंचाया जाता है और मिट्टी से मिथिला समाज के मिथिलानी पार्थिव शिव लिंग का निर्माण किया जाता है। मिथिलानी के द्वारा दो लाख अठासी हजार पांच सौ पार्थिव शिव लिंग का निर्माण किया गया। उस पार्थिव शिव लिंग का पुजा आठ यजमान के द्वारा किया गया।  यजमान के रूप में अखिलेश मिश्र, अमन मिश्र, विवेकानंद झा, कीर्ति नारायण मिश्र, अमरेन्द्र लाल कर्ण, रंजीत झा उर्फ लडडू झा, संजीत झा और राजेश मिश्र शामिल थे।


इस पार्थिव शिव लिंग पूजनोत्सव को संपादित करने में पं त्रिगुणा नंद पाठक, पं अशोक झा, पं विपिन झा, पं रति कान्त झा और पं अभिमन्यु मिश्र के द्वारा किया गया। परिषद के लोग मिथिलानी के घर जाकर पार्थिव शिव लिंग को लेकर पुजा स्थल पर पहुंचाया गया। इस पुजन समारोह में कोल्हान स्तर के कई मैथिली समाज के वरिष्ठ लोगों की भागीदारी रही और शहर के कई वरिष्ठ लोग पुजा स्थल पर पहुंच कर पुण्य के भागी बने । इस अवसर पर जुस्को वर्क्स युनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, रविन्द्र कुमार झा उर्फ नटटू झा, लक्षमण झा, अरुण कुमार झा कलाकार, ललन चौधरी, रवींद्र कुमार मिश्र उर्फ चंदन ,निलांबर चौधरी, हरि मोहन झा, उमा कांत झा आदि अन्य कई लोग शामिल हुए। 


इस पुजन समापन के बाद भजन संध्या का आयोजन शंकर नाथ झा के द्वारा किया गया जिसमें मिथिलानी महिला और मिथिला समाज के लोग काफी संख्या में मौजूद थे। इस पुजन समारोह को सफल बनाने में विधापति परिषद के अध्यक्ष अनुप मिश्र उर्फ ज्योति मिश्र, महासचिव अखिलेश मिश्र, शिव चंन्द्र झा, संयोजक गोपाल कुमार झा, नवनीत मिश्र, संजीत झा, अवधेश कुमार मिश्र, राकेश कुमार झा एवं अन्य कई लोग सक्रिय रूप से शामिल थे। 



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template