Jamshedpur (Nagendra) । इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट की अध्यक्ष डॉ. मीना मुखर्जी और क्लब एडिटर मधुमिता रॉय ने बोड़ाम आदिवासी सरकारी स्कूल का दौरा किया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाध्यापक मंजू अंसारी से बैठक कर युवा विकास, किशोर स्वास्थ्य जागरूकता, प्रतियोगिताएं, कैरियर काउंसलिंग और पर्यावरण शिक्षा जैसे विषयों पर चर्चा की गई। प्रधानाध्यापक ने क्लब के प्रस्तावों का स्वागत करते हुए सहर्ष स्वीकार किया। बाद में डॉ. मीना मुखर्जी ने कक्षा 9वीं व 10वीं के विद्यार्थियों के लिए मूल्य शिक्षा पर एक प्रेरणादायक सत्र भी संचालित किया। शिबदास मुखर्जी, स्वयंसेवक सोमू दास, अधिवक्ता अयन रॉय ने आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई।
दोपहर में प्राथमिक कक्षा के 37 छात्रों को इनर व्हील की ओर से "मेरी किताब" वितरित की गई, जिसमें ज्ञानवर्धक चित्र व समाचार शामिल हैं। बच्चों और शिक्षकों ने इसे उत्साहपूर्वक ग्रहण किया। क्लब के स्वयंसेवकों ने वितरण को व्यवस्थित रूप से संपन्न किया।
No comments:
Post a Comment