Upgrade Jharkhand News. डीबीएमएस कालेज आफ एजुकेशन के सेमेस्टर
1 के छात्रों द्वारा शेक्सपीयर के प्रसिद्ध नाटक जूलियस सीजर का मंचन आज आरएमएल हाई
स्कूल बालीचेला मेंकिया गया। इस नाटक को कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों ने देखा और
पूरे कार्यक्रम के दौरान उनकी उत्सुकता और सहभागिता देखते ही बनी। छात्रों द्वारा प्रस्तुत
किया गया यह नाटक न केवल साहित्यक दृष्टिकोण से समृद्ध था, बल्कि मंचीय कला की दृष्टि
से भी अत्यंत प्रभावशाली रहा। पात्रों की जीवंतता और संवादों की गंभीरता ने दर्शकों
को नाटक की आत्मा से जोड़ा। यह प्रस्तुति छात्रों में आत्मविश्वास,संवाद कौशल और सामूहिक
कार्यक्षमता को निखारने का एक प्रेरणास्पद उदाहरण बनी। कार्यक्रम का सराहना स्कूल की
प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिमा सिन्हा व शिक्षकों ने विशेष रुप से की।
कार्यक्रम के
अंत में प्रतिभागियों के लिए स्वाद और परंपरा का ऐसा मेल तैयार किया गया था, जो किसी
भी उत्सव को खास बना देता है। जिसने सबके चेहरे परमुस्कान और दिल में मिठास घोल दी। 20 छात्रों के समूह ने इस कार्यक्रम को प्रस्तुत किये।छात्रों के साथ कॉलेज की उपप्रचार्या डॉ मोनिका उप्पल एवं शिक्षिका डॉ मीनाक्षी चौधरी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment