Jamshedpur (Nagendra) । इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट का 15वां इंस्टॉलेशन समारोह रविवार को गोलमुरी क्लब में गरिमामय एवं उल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. मीना मुखर्जी ने 2025–26 के लिए क्लब की अध्यक्षता ग्रहण की। साथ ही जिले की कई गणमान्य हस्तियों तथा जमशेदपुर के अन्य इनर व्हील क्लबों की अध्यक्षाओं एवं सचिवों की उपस्थिति से यह अवसर और भी गौरवपूर्ण बन गया। 2024–25 की निवर्तमान सचिव संचितादे ने वर्षभर किए गए प्रभावशाली कार्यों एवं परियोजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। क्लब और जिले को उनके उल्लेखनीय कार्यों व प्राप्त सम्मानों के लिए सराहा गया। निवर्तमान अध्यक्ष मधुमिता सान्याल ने अपनी टीम और सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया और औपचारिक रूप से क्लब का कार्यभार डॉ. मीना मुखर्जी को सौंपा। कार्यक्रम का संचालन क्लब की सदस्य डॉ. नीलम सिन्हा ने किया।
कार्यकारिणी समिति 2025–26: उपाध्यक्ष: संचितादे, सचिव: अंजुबाला, कोषाध्यक्ष: निलीमा प्रकाश, आईएसओ: मंजीरी भट्टाचार्य, संपादक: मधुमिता रॉय। यह समारोह सभी सदस्यों की उपस्थिति और उत्साह से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment