Jamshedpur (Nagendra) । बुजुर्गों की मदद के लिए बनी जीवन ज्योति संस्था ने टास्क फोर्स का गठन किया । यह टास्क फोर्स बुजुर्गो की शिकायतों की जाँच और आगे की कार्यवाही के लिए रिपोर्ट तैयार करेगी। जीवन ज्योति के महासचिव मनोज मिश्रा के नेतृत्व मे गठित टास्क फ़ोर्स को उपाध्यक्ष रवि शंकर एवं आर बी सहाय मोनेटरिंग करेंगे। टास्क फ़ोर्स मे महेश चौबे, शैलेन्द्र सिन्हा, बीडी तिवारी, प्रेम लाल साहू, रेणु सिंह को शामिल किया गया है। मानगो के डिमना रोड स्थित अविनाश नगर आयोजित बैठक मे बोलते हुए मनोज मिश्रा ने कहा कि जल्द ही जीवन ज्योति बुजुर्ग ब्रिगेड एवं युथ ब्रिगेड का गठन करेगा और बुजुर्गो के लिए बेहतर समाज के निर्माण का प्रयास करेगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष आरबी सहाय ने कहा कि जीवन ज्योति के पास पुरे कोल्हान से अनेको शिकायते आ रहीं है। उन्होंने कहा कि जायज शिकायतों पर संस्था अवश्य कार्यवाही करेगी। बैठक मे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए बुजुर्गो पर हो रहें घरेलू हिंसा को रोकने के लिए जिले मे विशेष सेल के गठन की मांग जिला प्रशासन से की गयी है। बैठक मे आरबी सहाय, रवि शंकर, महेश चौबे, शैलेन्द्र सिन्हा, मनोज मिश्रा, रेणु सिंह, बीडी तिवारी, एल बी प्रसाद, प्रेम लाल साहू, विजय शर्मा, लाल बाबू चौधरी, जीतेन्द्र कुमार रॉय, जेपी सिंह, संजय वर्मा, जीपी मेहता, ज्योति उपाध्याय, किशोर वर्मा, निभा शुक्ला, ऋषि गुप्ता, शुभश्री दत्ता सहित अनेक सदस्यों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment