Jamshedpur (Nagendra) । झामुमो नेता सह पूर्व जिला पार्षद पिंटू दत्ता एवं जिला परिषद क्षेत्र 04 के वर्तमान पार्षद श्रीमती प्रभावती दत्ता के प्रयास से उक्त जिला परिषद क्षेत्र के इलाका में पिछले कुछ दिनों से चार गांवों के जले हुए चार ट्रांसफार्मर को पोल से उतार कर उसके जगह नए ट्रांसफार्मर लगाया गया । पिंटू दत्ता ने बताया कि उनके क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा चार गांवों में ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना दी गई। जले हुए सभी ट्रांसफार्मर की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दलदली पंचायत भवन के सामने 100 केवी का ट्रांसफार्मर , दलदली डबलोडीह गांव में 25 केवी का ट्रांसफार्मर, बेलाजुड़ी काली मंदिर में 63 केवी का ट्रांसफार्मर और पलासबनी गांव में भी 63 केवी का ट्रांसफार्मर इधर कुछ दिनों से खराब पड़ा हुआ था।
पिंटू दत्ता एवं वर्तमान पार्षद प्रभावती दत्ता ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए सभी जले हुए ट्रांसफार्मर की जानकारी शीघ्र बिजली विभाग को दिया और बिजली विभाग के अधिकारी ने पिंटू दत्ता की बातों पर अमल करते हुए सभी जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलकर नए ट्रांसफार्मर लगाया गया। नए ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीण ने खुशी जाहिर किया और पिंटू दत्ता एवं पार्षद प्रभावती तथा बिजली विभाग को बधाई दी और आभार व्यक्त किया । वहीं पिंटू दत्ता ने कहा कि जब उक्त गांवो में ट्रांसफार्मर जला हुआ था तब कोई भी नेता इसकी सुधी लेने नहीं आया और जब सभी जगह नए ट्रांसफार्मर लगा दिए गए तो इसका श्रेय लेने के लिए कुछ लोग व्याकुल दिख रहे हैं । वैसे लोग बिना मेहनत किए ही अपना नाम कमाना चाहते हैं।
हद तो तब हो गई जब एक नेता दौड़े दौड़े आए और दलदली पंचायत भवन में 100 केवी के लगाये गये नये ट्रांसफार्मर का उद्घाटन भी कर दिया। बाकी के तीन गांवों में लगाए गए नए ट्रांसफार्मर को वहां के ग्रामीणों के बुलावे पर पिंटू दत्ता ने स्वयं जाकर मंगलवार को नारियल फोड़कर व ट्रांसफार्मर के स्वीच ऑन कर उद्घाटन किया। इस मौके पर पिंटू दत्ता के साथ जिला परिषद क्षेत्र 04 के धीरेन महतो , रवि धीवर , सोमी पात्रो , प्रधान महतो , रवि दत्ता , दशरथ महतो , बिरेन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment