Jamshedpur (Nagendra) । झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) पार्टी जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष राम प्रसाद महतो जी के नेतृत्व में आज टाटा नगर रेलवे प्रबंधन के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा गया। टाटानगर स्टेशन मे पार्किंग के नाम पर हो रहे अवैध वसूली की और आए दिन लगातर टाटानगर पार्किंग ठेकेदार और उसके कर्मचारियों द्वारा आम जनता को ड्रापिंग एरिया और पार्किंग स्थल के बाहर भी वसूली की जा रही है जो की पूर्ण रूप से अवैध है साथ ही पैसे नही देने पर लोगो से अभद्र व्यवहार और मारपीट तक की जाती है जिससे आम जनता पर डर का माहौल बना हुआ है।
पार्किंग ठेकेदार और उसके कर्मचारीयों पर उचित करवाई की जाए साथ ही पार्किंग को डिजिटल किया जाए, जिससे इस समस्या का पूर्ण समाधान हो सके। मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में एससी मोर्चा के कोल्हान अध्यक्ष राजा कालिंदी , महानगर सचिव सन्नी सामद, सुनील नामता, एकलव्या, करण गोराई, प्यारेलाल साहु, आकाश रजक, सौरव घटक, सुजय घोष आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment