Jamshedpur (Nagendra) । सोमवार को एलबीएसएम कॉलेज में आजसू छात्र संघ के बैनर तले मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों छात्र छात्राओ ने आजसू पार्टी मे सदस्यता ग्रहण किया ,जिसका नेतृत्व आजसू छात्र नेता श्रवण पांडे ने किया। पार्टी छात्र संघ के कॉलेज कार्यकारी अध्यक्ष सन्नी राव को बनाया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश सचिव दीपक पाण्डेय शामिल हुए जो सभी छात्र छात्राओ को बधाई देते हुए पार्टी के छात्र इकाई और उसके नीति सिद्धांत से अवगत कराया।
वहीं अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज सैकड़ों छात्र छात्रा ने सुदेश महतो पे भरोसा किया हैं। साथ ही AISF के छात्रों ने भी आजसू का दामन थामा जिसमें सोनू कुमार साव , चंदन पत्रों, सूरज पात्रों आदि मुख्य रूप से शामिल थे। आजसू पार्टी छात्र मोर्चा पर भरोसा जताया है। पार्टी मे शामिल हुए सभी छात्रों को बधाई और अभिनंदन करते है। साथ ही यह विश्वाश दिलाते हैं कि आप सभी क़ो छात्र हित में मदद हेतु अखिल झारखण्ड छात्र संघ प्रदेश कमेटी हरसंभव तैयार रहेगा।
No comments:
Post a Comment