Jamshedpur (Nagendra) । उन्नत भारत अभियान (UBA), भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों को गाँवों से जोड़कर ग्रामीण भारत के समग्र विकास में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। यह अभियान न केवल ग्रामीण समुदायों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने का माध्यम है, बल्कि छात्रों और शिक्षकों को भी सामाजिक सरोकार से जोड़ने की प्रेरणा देता है। इसी क्रम में दिनांक 12 जुलाई 2025 को राम्भा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एक विशेष UBA कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उन्नत भारत अभियान के क्षेत्रीय समन्वयक संस्थान एनआईटी जमशेदपुर ने सहभागिता की और अपने संस्थान सहित झारखंड राज्य के अन्य सहभागी संस्थानों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए सकारात्मक कार्यों को साझा किया।
इस अवसर पर UBA के वर्तमान क्षेत्रीय संयोजक डॉ. शक्ति प्रसाद, पूर्व क्षेत्रीय संयोजक प्रो. रंजीत प्रसाद, किशोर प्रसाद तथा RCI टीम की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान संस्थानों को UBA की पंजीकरण प्रक्रिया, गाँवों के चयन की रणनीति, तथा अभियान के शैक्षणिक एवं सामाजिक लाभों से अवगत कराया गया। RCI, NIT जमशेदपुर सभी ऐसे संस्थानों से निवेदन करता है जो अब तक इस अभियान में पंजीकृत नहीं हुए हैं कि वे मान्य AISHE कोड के साथ unnatbharatabhiyan.gov.in में शीघ्र पंजीकरण करें और ग्रामीण भारत के निर्माण में सहभागी बनें।
पंजीकरण एवं जानकारी हेतु संपर्क करें: rciuba@nitjsr.ac.in आइए, हम सब मिलकर उन्नत भारत अभियान को एक जनांदोलन बनाएं और गाँवों को आत्मनिर्भर तथा समृद्ध बनाने में योगदान दें। निवेदक , डॉ शक्ति प्रसाद ,क्षेत्रीय समन्वयक ,संपर्क :-94852 30378 क्षेत्रीय समन्वय संस्थान (RCI), उन्नत भारत अभियान (UBA), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), जमशेदपुर ।
No comments:
Post a Comment