Jamshedpur (Nagendra) । परसुडीह शिव मंदिर में मंगलवार की रात अचानक नंदी बाबा की प्रतिमा को चढ़ाया गया दूध अदृश्य होता दिखाई दिया। इस रहस्यमय दृश्य को देखकर श्रद्धालु आश्चर्यचकित रह गए और इसे ईश्वरीय चमत्कार मानकर जयकारे लगाने लगे। स्थानीय लोगों के अनुसार, 15 जुलाई की रात भक्तों ने नंदी बाबा की प्रतिमा पर श्रद्धा भाव से दूध अर्पित किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मूर्ति पर चढ़ाया गया दूध धीरे-धीरे गायब होता गया, मानो नंदी बाबा स्वयं उसे ग्रहण कर रहे हों। इस अनोखी घटना की खबर तेजी से इलाके में फैल गई, और रातोंरात सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ पड़े। मंदिर प्रांगण ‘हर हर महादेव’ और ‘नंदी बाबा की जयकारों से गूंज उठा. श्रद्धालुओं ने दीप जलाए, फूल अर्पित किए और नंदी बाबा के दर्शन कर इस चमत्कार का प्रत्यक्ष साक्षी बनने की लालसा में मंदिर पहुंचे।
बुधवार की सुबह से ही लंबी कतारों में लोग भोलेनाथ और उनके वाहन नंदी की पूजा करने लगे। मंदिर समिति के सदस्यों ने इस घटना को सावन माह की दिव्यता और ईश्वरीय कृपा का प्रतीक बताया। उनका कहना है कि भगवान शिव और नंदी बाबा की विशेष कृपा इस भूमि पर बरस रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति की लहर दौड़ गई है। मंदिर के पुजारी आरके मिश्रा ने भी इस बात की पुष्टि किया और कहा कि नंदी बाबा की प्रतिमा पर चढ़ाया गया दूध वास्तव में रहस्यमयी रूप से अदृश्य हो गया था। जिसे कई श्रद्धालुओं ने अपनी आंखों से देखा। यह घटना परसुडीह शिव मंदिर को एक बार फिर आस्था का केंद्र बना रही है और झारखंड में सावन माह की आध्यात्मिकता को गहराई से दर्शा रही है।
No comments:
Post a Comment