Jamshedpur (Nagendra) । मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के मौके पर आदर्श सेवा संस्थान ने टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। उक्त कार्यक्रम में बाल संरक्षण और बाल अधिकारों के क्षेत्र से जुड़े सभी प्रमुख हितधारक मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इनके अलावा इस कार्यक्रम में टाटानगर रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर सुनिल कुमार , टाटानगर रेलवे स्टेशन मास्टर जीके माझी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के सचिव धर्मेंद्र कुमार, आरपीएफ पोस्ट कमांडर राकेश मोहन , चाईल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्य रुबी साहू , जुझार सोरेन , डीसीपीओ प्रेम कुमार , समाज सेवी पूर्वी घोष , कार्यकारणी सदस्य चंदन कुमारी जयसवाल , आदर्श सेवा संस्थान के सचिव प्रभाजयसवाल , जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन प्रोजेक्ट के एक्स टू जस्टिस के समन्वयक सनातन पाण्डेय ,सदस्य राकेश कुमार मिश्रा , गुड्डी सिंह , युधिष्ठिर पाल , चाइल्ड लाईन से पंकज गुप्ता , अभिजीत कुमार ,अस्मिता कुमारी, RPF एवं GRP जवान के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और एक सुर से स्वीकार किया कि बाल दुर्व्यापार यानी बच्चों की ट्रैफिकिंग से निपटने के लिए सभी एजेंसियों व विभागों को साथ मिलकर कार्रवाई करने की सख्त जरूरत है , ताकि ट्रैफिकिंग गिरोहों में कानून का भय पैदा हो सके।
आदर्श सेवा संस्थान, देश में बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए 250 से भी अधिक नागरिक समाज संगठनों का देश के सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) सहयोगी संगठन है और पूर्वी सिंहभूम में बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए काम कर रहा है। जेआरसी बाल श्रम, बच्चों की ट्रैफिकिंग, बाल विवाह और बाल यौन शोषण के शिकार बच्चों की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। बच्चों की ट्रैफिकिंग से निपटने में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने सामूहिक रूप से यह माना कि मौजूदा कानूनों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, संवेदनशील तबकों को ट्रैफिकिंग गिरोहों और उनके कामकाज के तरीकों के बारे में संवेदनशील बनाना और सभी एजेंसियों के बीच समन्वय को मजबूत करना तत्काल जरूरी है, ताकि मुक्त कराए गए बच्चों के लिए तय समयसीमा में न्याय और पुनर्वास सुनिश्चित किया जा सके।
आदर्श सेवा संस्थान ने इस15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक के विश्व मानव दुर्व्यपार निषेध अभियान दिवस पर 10लड़को एवं 1 लड़की को RPF के सहयोग से रेस्क्यू किए और उनको CWC के द्वारा पुनर्वास किया गया । इसी बीच 3 अभियुक्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया। संगठन ने यह रेखांकित किया कि बच्चों की ट्रैफिकिंग केवल बाल मजदूरी या मुनाफे के लिए यौन शोषण तक ही सीमित नहीं है। बहुत से बच्चे, खास तौर से लड़कियां, जबरन विवाह के लिए भी ट्रैफिकिंग का शिकार बनती हैं। यह एक एक ऐसी समस्या है जिसके बारे में कम ही चर्चा की जाती है और रोकथाम के उपायों पर भी ज्यादा बात नहीं होती। बताते चलें कि जुलाई में आदर्श सेवा संस्थान ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ मिलकर बच्चों की ट्रैफिकिंग के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए रेलवे स्टेशनों पर अभियान चलाया। चूंकि ट्रैफिकिंग गिरोह अक्सर बच्चों को दूसरे राज्य ले जाने के लिए रेल मार्ग का उपयोग करते हैं, इसलिए इस अभियान का फोकस यात्रियों, रेल कर्मियों, विक्रेताओं, दुकानदारों और कुलियों को बाल तस्करी के संकेतों की पहचान करने और संदिग्ध मामलों की सुरक्षित रूप से रिपोर्ट करने के लिए संवेदनशील बनाना था। बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी हितधारकों के बीच तालमेल व समन्वय की अहमियत और जिला प्रशासन के सहयोग को रेखांकित करते हुए आदर्श सेवा संस्थान के श्रीमती प्रभा जयसवाल ने कहा, “अगर बच्चों की ट्रैफिकिंग रोकना है तो कानूनी कार्रवाई जरूरी है।
बाल दुर्व्यापारियों को जब शीघ्र और सख्त सजा मिलेगी, तभी हम उनमें कानून का भय पैदा कर पाएंगे और यह भय ट्रैफिकिंग की रोकथाम के लिए सबसे असरदार उपाय साबित होगा। रोकथाम अभियानों की सफलता के लिए जिले में मजबूत प्रशासनिक समन्वय और समयबद्ध कानूनी कार्रवाई आवश्यक है। इस तरह से काम कर हम न सिर्फ बच्चों की सुरक्षा बल्कि उन ट्रैफिकिंग गिरोहों के नेटवर्क का भी खात्मा कर सकेंगे जो बच्चों का शिकार करते हैं।”इस कार्यक्रम में डालसा के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने ट्रैफिकिंग हुए बच्चियों के पुनर्वास पर विशेष ध्यान आकर्षित किया एवं बच्चों से संबंधित कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित टाटानगर रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर सुनिल कुमार एवं टाटानगर रेलवे स्टेशन मास्टर जीके माझी ने सदा सहयोग करने का वादा किया ।
No comments:
Post a Comment