Jamshedpur (Nagendra) । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत 24.07.2025 को गोलमुरी -सह- जुगस्लाई परियोजना अंतर्गत किशोरियों एवं महिलाओं के लिए साइबर क्राइम से बचाव एवं सुरक्षा के लिए समाज कल्याण एवं जमशेदपुर पुलिस एवं साइबर पीस आर्गेनाइजेशन के सयुंक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उदेश्य वर्तमान में प्रचलित अपराध जैसे डिजिटल अरेस्ट, फिशिंग, लोन ऍप फ़्रॉड एवं स्कैम्स को लेकर जागरूक करना रहा। कार्यशाला में उपस्थित लोगो को डिजिटल क्षेत्र में बढ़ती हुई चुनौतियां और डिजिटल कल्याण( digital well being ) को बढ़ावा देने जागरूक किया गया।
श्रीनिवास कुमार, साइबर थाना प्रभारी, बिस्टुपुर, कुणाल राजा इंस्पेक्टर साइबर थाना बिस्टुपुर, तारक दास स्टेट कोऑर्डिनेटर, साइबर पीस आस्था तिवारी, ट्रेनर, साइबर पीस के द्वारा उपस्थित लोगो को साइबर क्राइम एवं बचाव के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। आयोजित कार्यशाला में किशोरी, आंगनवाड़ी सेविका, स्वास्थ्य विभाग के एएनएम, स्वयं सहायता समूह के महिलाओं, परियोजना कार्यालय के महिला पयवेक्षिका, वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशाशक आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment