Jamshedpur (Nagendra) । झारखण्ड राज्य अंतर्गत विभिन्न विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयों से वर्ग-11 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को 12 वीं की वर्तमान सत्र उसी महाविद्यालय से पूर्ण कराने सम्बन्धी एक ज्ञापन झामुमो छात्र मोर्चा ने राज्यपाल के नाम डीसी को एक ज्ञापन सौंपा है । ज्ञापन के माध्यम से छात्राओं का कहना है कि वर्तमान शैक्षणिक परिवेश में भारत सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 को झारखण्ड राज्य में अनुपालन कराने के क्रम में राज्यपाल सचिवालय, झारखाष्ठ रांची के कार्यालय से संयुक्त सचिव के इस्ताक्षर से निर्गत पत्र पत्रांक 1495 दिनाक 30/05/2025 के आदेश पर राज्य के सभी विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024/2025 के छात्र छात्राओं जिन्होंने अभी अभी 2025 में अपनी 11 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है उनके समक्ष एक गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। इस आदेश से शैक्षणिक सत्र 24/26 के छात्र-छात्राओं का भविष्य असुरक्षित एवं राजनीति का शिकार होचा रहा है।
भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 को राज्यों के साथ परस्पर संबंध में बनाते हुए क्रमबद्ध रूप से संपूर्ण भारत में वर्ष 2020 तक प्रभावी बनाना था लेकिन झारखंड राज्य में 1 वर्ष पूर्व ही राज्यपाल सचिवालय ने सभी विश्वविद्यालय को निर्देश जारी कर इंटर की पढ़ाई अंगीभूत महाविद्यालय से बंद करा दी है। नए शैक्षणिक सत्र 25/27 की पढ़ाई अंगीभूत महाविद्यालय से बंद किया जाना उचित है , लेकिन चालू शैक्षणिक सत्र 24/26 के छात्राओं की पढ़ाई को वंचित किया जाना किसी भी दृष्टिकोण से न्याप संगत नहीं प्रतीत होता है। हम झारखंड छात्र मोर्चा की ओर से संबंधित विषय पर छात्र के हित में विचार करते हुए चालू शैक्षणिक सत्र 24 /26 के छात्र छात्राओं को इस अंगीभूत महाविद्यालय से 12वीं की पढ़ाई पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश देने की कृपा करें।
No comments:
Post a Comment