Jamshedpur (Nagendra) । टाटा स्टील खेल विभाग ने जे.आर.डी. टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में "सीनियर सिटिजन फ़न एंड फ़िटनेस लीग 2025-26" के अंतर्गत सीनियर सिटीजन कैरम चैंपियनशिप का आयोजन किया। यह चैंपियनशिप जे.आर.डी. टाटा की 121वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का एक हिस्सा भी थी। मुकुल विनायक चौधरी, चीफ, स्पोर्ट्स, टाटा स्टील, चैंपियनशिप के दौरान मौजूद रहे और प्रतिभागियों से उत्साहपूर्वक बातचीत की। आयोजन के दौरान खेल विभाग से हसन इमाम, फिरोज़ खान, नीलम कुमारी और संजय मिश्रा की भी उपस्थिति रही।
नीलम कुमारी और दिनेश रक्षित ने पूरे आयोजन का सफलतापूर्वक समन्वय किया, वहीं जगन्नाथ बेहरा ने मैचों की निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चैंपियनशिप में 20 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 83 वर्ष से अधिक आयु के दो वरिष्ठ प्रतिभागी भी शामिल थे। महिला वर्ग में कुल चार प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
No comments:
Post a Comment